LIC Index Plus: एलआईसी की इस स्कीम में इंश्योरेंस के साथ मिलेगा सेविंग का फायदा

एलआईसी इंडेक्स प्लस एक यूनिट लिंक्ड प्लान है जो निवेश के साथ-साथ इंश्योरेंस कवर भी प्रदान करता है। यह प्लान निफ्टी-100 और निफ्टी-50 शेयरों में निवेश करता है और 2500 रुपये के न्यूनतम प्रीमियम के साथ शुरू होता है।

LIC Index Plus: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई स्कीमें लॉन्च करता है। इसी तरह, एलआईसी की एक स्कीम का नाम है LIC Index Plus Plan. इस स्कीम की खासियत ये है कि इसमें निवेश किया गया पैसा शेयर मार्केट में लगाया जाता है। इस प्लान में निफ्टी-100 और निफ्टी-50 शेयरों में निवेश किया जाता है। इसके साथ ही ये स्कीम पूरे पॉलिसी पीरियड के लिए इंश्योरेंस कवरेज के साथ सेविंग भी देती है।

यूनिट लिंक्ड प्लान है LIC Index Plus

Latest Videos

एलआईसी इंडेक्स प्लस (LIC Index Plus) एक यूनिट लिंक्ड प्लान है, जिसमें इंश्योरेंस के साथ-साथ सेविंग का भी फायदा मिलता है। इसे 2500 रुपये के न्यूनतम प्रीमियम के साथ स्टार्ट कर सकते हैं। इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम 50 से 60 साल हो सकती है। यानी जो भी निवेशक के जन्मदिन के करीब हो। इसका प्रीमियम आपकी उम्र के आधार पर तय होता है। वहीं, बेसिक सम अश्योर्ड के आधार पर मैच्योरिटी के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल रखी गई है और मैक्सिमम एज 75 या 85 साल रखी गई है, जो भी बर्थडे के पास हो।

2 फंड चुनने का ऑप्शन

एलआईसी इंडेक्स प्लस प्लान एक यूनिट लिंक्ड स्कीम है, जिसकी वजह से फ्लेक्सी ग्रोथ फंड और फ्लेक्सी स्मार्ट ग्रोथ फंड जैसे ऑप्शन भी मिलते हैं। ये फंड मुख्य तौर पर चुने गए शेयरों में इन्वेस्ट करते हैं, जो NSE 100 इंडेक्स या एनएसई 50 इंडेक्स का हिस्सा हैं। पॉलिसीहोल्डर शुरुआत में इनमें से किसी एक फंड का चुनाव कर सकते हैं और जरूरत के मुताबिक उनके बीच स्विच भी कर सकते हैं।

सालाना प्रीमियम का 7 से 10 गुना रिस्क कवर

एलआईसी इंडेक्स प्लस प्लान में रिस्क कवर सालाना प्रीमियम का 7 से 10 गुना तक होता है। हालांकि, पॉलिसी में 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इसके बाद पॉलिसीधारक चाहे तो इसमें कुछ पैसा निकाल सकता है।

इस पॉलिसी में मिनिमम 10 और मैक्सिमम 25 साल के लिए निवेश

इस पॉलिसी में मिनिमम 10 साल और अधिकतम 25 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। इस प्लान में मैक्सिमम प्रीमियम की कोई लिमिट नहीं है। हालांकि, सालाना प्रीमियम 30 हजार रुपये, छमाही 15 हजार रुपये, तिमाही 7500 रुपये और मंथली प्रीमियम 2,500 रुपये होगा।

मैच्योरिटी और डेथ बेनेफिट

एलआईसी इंडेक्स प्लस पॉलिसी मैच्योर होने पर उस समय आपके यूनिट फंड की जो भी वैल्यू होगी, उसके बराबर रकम लौटा दी जाएगी। अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मौत हो जाती है तो फैमिली को बीमा राशि और बोनस का भुगतान कर दिया जाएगा।

ये भी देखें : 

देश की टॉप-10 अमीर कंपनियों में से 9 की मार्केट वैल्यू बढ़ी, सिर्फ 1 को हुआ घाटा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका