सार

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO 6 दिसंबर को खुल रहा है। आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। 13 जनवरी को इसकी लिस्टिंग होनी है, क्या आप इसमें पैसा लगाने को तैयार हैं?

Standard Glass Lining IPO GMP: सोमवार 6 दिसंबर को स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ खुलने जा रहा है। बाजार में दस्तक देने से पहले ही ग्रे मार्केट में इस इश्यू को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। निवेशक इस IPO में 8 जनवरी तक इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे। बता दें कि इस इश्यू के जरिये कंपनी बाजार से 410.05 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

हर एक शेयर दे रहा 97 रुपए का मुनाफा!

Standard Glass Lining के आईपीओ का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपए के बीच है। Investorgain के मुताबिक, बिडिंग के लिए खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसका शेयर 97 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी ये अपने अपर प्राइस बैंड से 69.29% का मुनाफा देता नजर आ रहा है। इस लिहाज से देखें तो स्टॉक अपर प्राइस बैंड 140 से 97 रुपए प्लस, यानी 237 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

पिता ने मुंह फेरा, बैंक ने भी लोन से किया मना, फिर खड़ी कर दी 2239 Cr की कंपनी

शेयरों का अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आईपीओ 8 जनवरी को बंद होगा। वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट 9 जनवरी को किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनके खातों में 10 जनवरी तक रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट खातों में इसी दिन शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। स्टॉक की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ सोमवार 13 जनवरी को की जाएगी।

किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व

Standard Glass Lining के आईपीओ में इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है। इस IPO के तहत कुल 2,92,89,367 शेयर जारी किए जाएंगे। इनमें 210 करोड़ कीमत के 1,50,00,000 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे, जबकि 200.05 करोड़ मूल्य के 1,42,89,367 शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

ये भी देखें : 

कौन थी वो लड़की जिसके नाम पर बनी 'मर्सडीज', क्या है इस नाम का मतलब

बवाल मचाने तैयार है 7 पैसे वाला शेयर, आपके पास है तो भर-भरके छापेंगे नोट