सार

बैंक ने लोन देने से किया इनकार, फिर भी नहीं मानी हार। आज ₹2239 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं देवेंद्र शाह। जानिए कैसे डेयरी किंग बने शाह। 

बिजनेस डेस्क। जिंदगी में कुछ अलग करने का जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी आपका रास्ता नहीं रोक सकती। ऐसा ही कुछ हुआ भाग्यलक्ष्मी डेयरी के मालिक देवेन्द्र शाह के साथ। पिता का टेक्सटाइल का बिजनेस संभालने वाले देवेन्द्र शाह का सपना एक ऐसी वर्ल्ड क्लास डेयरी खोलने का था, जिसके जरिये वो लोगों को नौकरी दे सकें। हालांकि, इसके लिए एक बड़ी पूंजी की जरूरत थी। शाह ने जब इसके लिए लोन लेना चाहा तो बैंक ने कर्ज देने से साफ मना कर दिया।

देवेन्द्र शाह के मुताबिक, मैंने डेयरी खोलने के लिए एक बिजनेस प्लान बनाया। मैं चाहता था कि अपनी डेयरी में एक दिन में 20 हजार लीटर दूध का प्रोडक्शन करूं। इसके लिए मैंने बैंक के मैनेजर से बात की। वो मेरे प्लान से काफी प्रभावित हुए, लेकिन शर्त ये थी कि लोन के लिए एक गारंटर की जरूरत थी। इसके लिए मैंने अपने पिताजी से बात की तो उन्होंने गारंटर बनने से मना कर दिया, जिसके बाद बैंक ने मेरा लोन अप्रूव नहीं किया।

सपना टूटता देख खूब रोया

अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना टूटता देख मैं खूब रोया। लेकिन फिर किसी तरह खुद को संभाला और ठान लिया कि अब इस बिजनेस को करके ही रहूंगा। इसके बाद मैंने एक और प्लान तैयार किया, जिसके बेस पर बैंक मुझे बिना गारंटर के लोन देने को तैयार हो गया। इसके बाद मैंने 1992 में पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड नाम से अपनी डेयरी शुरू की।

2 भूल जिनसे लिया सबक, अब शेयर बाजार से चुटकियों में करोड़ों कमाता है ये शख्स

2003 में रखी भाग्यलक्ष्मी डेयरी की नींव

पराग शाह के मुताबिक, शुरू में हम आसपास के गांवों के ग्वालों से दूध लेकर उसे प्रॉसेस करते और चीज, मक्खन, पनीर, घी बनाने लगे। हमारा बिजनेस अच्छा चलने लगा तो इस डेयरी को वर्ल्ड क्लास बनाने का विचार आया। दिसंबर, 2003 में मैंने भाग्यलक्ष्मी डेरी फार्म शुरू किया, जिसके लिए स्विट्जरलैंड की होलस्टिन फ्रेशियान नस्ल की गाय खरीदीं। पुणे के मंचर में करीब 35 एकड़ में फैली इस डेयरी में फिलहाल 3000 से ज्यादा गाय हैं। हर एक गाय करीब 25-30 लीटर दूध देती है। हमारे यहां मॉर्डर्न तरीके से दूध का प्रोडक्शन और पैकेजिंग होती है।

2239 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं पराग शाह

पराग शाह फिलहाल पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड के चेयरमैन और होलटाइम डायरेक्टर हैं। वर्तमान में उनकी कंपनी का कुल मार्केट कैप 2239 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं, जिसकी कीमत 187.59 रुपए है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 289.75 रुपए है।

ये भी देखें : 

410 करोड़ वाले IPO में दांव लगाने का मौका, करके रखें बस इतने पैसों का इंतजाम

बवाल मचाने तैयार है 7 पैसे वाला शेयर, आपके पास है तो भर-भरके छापेंगे नोट