हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) पर ब्रोकरेज फर्मों की राय मिली-जुली है। जेफरीज ने स्टॉक पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट 3,000 रुपए रखा है। उनका कहना है कि Q2 में FMCG सेक्टर पर दबाव रहेगा, लेकिन मध्यम अवधि में मांग बढ़ेगी और Q3 से वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर होगी। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने HUL पर Equal-weight रेटिंग रखी है और टारगेट 2,335 रुपए दिया है। उनके अनुसार, ग्रोथ फिलहाल धीमी है और GST कटौती का असर ग्राहकों को सस्ते प्रोडक्ट्स और वैल्यू ऑफर्स के जरिए दिखेगा।