आप भी कम समय में 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड की SIP सबसे बेहतर ऑप्शन है। आप अभी से इसमें हर महीने निवेश कर रिटायरमेंट के लिए एक अच्छी रकम जोड़ सकते हैं। जानते हैं 1 करोड़ का फंड पाने के लिए हर महीने कितने की SIP जरूरी।
Mutual Fund Investment Tips: पैसा आज के समय में इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है। खासकर रिटायर होने के बाद लोगों को अपने कई जरूरी काम निपटाने के लिए एक बड़ी रकम की जरूरत होती है। कई बार हमारी नॉर्मल सेविंग से इन कामों को निपटाना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आपकी उम्र 50 साल हो चुकी है और आप अपने रिटायरमेंट यानी अगले 10 साल में 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो क्या करना होगा, आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें : क्या रिटायरमेंट से पहले भी ले सकते हैं EPFO पेंशन, जानें 7 कंडीशन
हर महीने कितने की SIP 10 साल में बना देगी 1 करोड़
मान लीजिए आपकी उम्र अभी 50 साल है। वहीं, सैलरी 80 हजार रुपए महीना है। ऐसे में अगर आपको अगले 10 साल में 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करना है, तो अभी से निवेश शुरू करना होगा। इसके लिए आपको हर महीने 40,000 रुपए की SIP किसी अच्छे फंड में शुरू करनी होगी। इस हिसाब से आप हर साल 4.80 लाख रुपए का निवेश करेंगे। अब इस पर एक्सपेक्टेड रिटर्न (Per Annum) 14% भी मानकर चलें तो 10 साल में आपको 51,71,693 रुपए रिटर्न मिलेगा। इस तरह आपके द्वारा 10 साल में निवेश की गई कुल रकम 48 लाख रुपए+ 51,71,693 रुपए रिटर्न मिलेगा। इस तरह आपके पास कुल 99,71,693 रुपए यानी लगभग 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा।
15 साल में 1 करोड़ रुपए पाने के लिए कितनी SIP जरूरी
वहीं, अगर आपको 15 साल में 1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करना है तो 45 साल की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर दें। इसके लिए आपको हर महीने 18000 रुपए किसी अच्छी एसआईपी में इन्वेस्ट करने होंगे। इस हिसाब से आपके साल के 2.16 लाख रुपए जमा होंगे। वहीं, 15 साल तक लगातार निवेश बनाए रखने पर आपके द्वारा कुल इन्वेस्ट की गई रकम 32.40 लाख रुपए होगी। इस पर आपको हर साल एवरेज एनुअल रिटर्न 14% भी मिलता है, तो आपको 69,33,728 रुपए रिटर्न मिलेगा। इस तरह आपका मूलधन 32.40 लाख+रिटर्न मिलाकर कुल फंड 1,01,73,728 रुपए का होगा।
ये भी पढ़ें : सिर्फ ₹10,000 में शुरू करें ये 5 बिजनेस, हर महीने कमाएं ₹50,000 तक!
