Published : May 26, 2025, 08:59 PM ISTUpdated : May 26, 2025, 09:01 PM IST
Small Savings Schemes Return: बैंक आए दिन फिक्सड डिपॉजिट यानी FD पर ब्याज दरें घटा रहे हैं। ऐसे में रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट की तलाश कर रहे लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन पोस्टऑफिस की सरकारी स्कीम्स हैं। इनमें बिना रिस्क एफडी से ज्यादा ब्याज है।
पोस्टऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.2% सालाना ब्याज ऑफर कर रही है। इसमें मिनिमम 1000 रुपए और मैक्सिमम 30 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें IT की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
25
2- मंथली इनकम स्कीम (MIS)
ज्यादातर बैंक जहां फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर 6.5 से 7% तक ब्याज दे रहे हैं, वहीं पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में सालाना 7.4% ब्याज मिल रहा है। ऐसे में ये स्कीम एफडी से ज्यादा ब्याज दे रही है।
35
3- किसान विकास पत्र (KVP)
किसान विकास पत्र (KVP) में सालाना 7.5% ब्याज मिल रहा है। इसमें 115 महीने यानी साढ़े 9 साल में पैसे डबल हो जाते हैं। रिस्क फ्री रिटर्न चाहनेवालों के लिए ये एक बेहतरीन स्कीम है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में सालाना 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। इसमें मिनिमम डिपॉजिट 1000 रुपये और मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है। इस स्कीम में भी टैक्स बेनिफिट मिलता है।
55
5- महिला सम्मान सेविंग सार्टिफिकेट (MSSC)
महिला सम्मान सेविंग सार्टिफिकेट स्कीम में सरकार फिलहाल 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रही है। हालांकि, इस स्कीम में टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है। ब्याज पर होनेवाली कमाई पर इनकम टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स देना होता है।