₹11 का प्रॉफिट हर शेयर पर, Leela Hotels के IPO का पहले दिन कैसा रहा परफॉर्मेंस

Published : May 26, 2025, 08:22 PM ISTUpdated : May 26, 2025, 08:23 PM IST

Leela Hotels IPO Subscription: भारत की लग्जरी होटल चेन 'द लीला' की पैरेंट कंपनी Schloss Bangalore Limited का IPO 26 मई को ओपन हुआ। इस इश्यू में 28 मई तक निवेश कर सकते हैं। पहले दिन रात 7 बजे तक इसे कुल 0.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। 

PREV
17
पहले दिन कितना सब्सक्राइब हुआ Leela Hotels IPO

Leela Hotels IPO को सबसे ज्यादा बोलियां रिटेल कैटेगरी में मिलीं। पहले दिन ये 0.21 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, QIB और NII कैटेगरी में इश्यू को 0.03 गुना बोलियां मिली हैं।

27
कितना है Leela Hotels IPO का साइज

Leela Hotels IPO के जरिये कंपनी कुल 3500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए 8,04,59,769 शेयर जारी किए जाएंगे।

37
2500 करोड़ मूल्य के 5.74 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी

इसमें 2,500 करोड़ मूल्य के 5,74,71,264 फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे, जबकि 1000 करोड़ मूल्य के 2,29,88,505 शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

47
कितना है प्राइस बैंड

Leela Hotels IPO का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपए के बीच है। वहीं लॉट साइज 34 शेयरों का है। इसमें मिनिमम एक लॉट के लिए 14,790 रुपए और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए 1,92,270 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

57
कब होगा अलॉटमेंट-लिस्टिंग

Leela Hotels IPO में शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई को होगा। 30 मई तक रिफंड भेज दिया जाएगा। इसी दिन सफल निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। लिस्टिंग BSE-NSE पर 2 जून को होगी।

67
कितना चल रहा GMP

Investorgain के मुताबिक, 26 मई की शाम 7 बजे तक लीला होटल के आईपीओ का शेयर ग्रे मार्केट में 11 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अपर प्राइस बैंड 435 से 11 रुपए प्लस 446 के आसपास लिस्टिंग हो सकती है।

77
Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories