एयर इंडिया एक्सप्रेस के 200 पायलट्स एकसाथ छुट्टी पर चले गए। इसके चलते 80 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई है। ऐसे में कंपनी ने ऐलान किया है कि यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा।
बिजनेस डेस्क. देश की सबसे पुरानी एयरलाइन एयर लाइन एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है। कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी है कि 8 मई को एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर लें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केबिन क्रू की कमी के चलते लगातार उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। इसके पीछे का कारण ये है कि 200 से ज्यादा सीनियर क्रू मेंबर्स छुट्टी पर हैं। आपको बता दें कि खास तौर से कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु शामिल हैं।
यात्रियों को मिलेगा रिफंड
फ्लाइट के रद्द होने पर एयर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि केबिन क्रू के मेंबर्स ने मंगलवार रात अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी दी है। ऐसे में कुछ फ्लाइट में देरी और कुछ को कैंसिल कर दिया हैं। हम क्रू से बातचीत कर रहे है, जिससे पैसेंजर्स को होने वाली असुविधा को कम कर सके। जिन पैसेंजर्स की फ्लाइट कैंसिल हुई है, उन्हें रिफंड यानी पूरे पैसे वापस मिलेंगे। वहीं, रीशेड्यूल्ड फ्लाइट के लिए बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के यात्रियों को टिकट दी जाएगी।
बीते महीने विस्तारा की 110 फ्लाइट्स कैंसल
टाटा ग्रुप की ही विस्तारा एयरलाइन ने बीते महीने 110 फ्लाइट कैंसिल की थीं। वहीं, 160 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई थी। कंपनी ने कहा था कि विस्तारा पायलटों की कमी से जूझ रही है। इसी कारण फ्लाइट्स कैंसिल की गई थी। नए पायलटों की भर्ती तक लिमिटेड उड़ानें ही चलेगी। हालांकि कंपनी ने जिन पैसेंजर्स की फ्लाइट्स कैंसिल हुई, उन्हें रिफंड दिया गया।
एयर इंडिया के पास 70 से ज्यादा विमान
टाटा की एयर इंडिया के पास फिलहाल 70 से ज्यादा विमान हैं। वहीं, कंपनी अगले 15 महीने में 50 विमान खरीदने की तैयारी कर रही हैं। आपको बता दें कि यह कंपनी 2500 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करती हैं।
यह भी पढ़ें…
इस महीने शनिवार को भी खुलेगा शेयर मार्केट, जानें छुट्टी वाले दिन क्यों खुल रहा बाजार