PNB में है अकाउंट तो फौरन कर लें 1 काम, वरना महीनेभर में बंद हो जाएगा खाता

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने उन ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है, जो पिछले 3 साल से खातों में किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर रहे हैं। बैंक ने साफ कहा है कि ऐसे अकाउंट्स को अगले एक महीने में बंद कर दिया जाएगा। 

Punjab National Bank Alert: अगर आपका अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो फिर ये खबर आप ही के लिए है। पीएनबी की तरफ से उन ग्राहकों या अकाउंट होल्डर्स को एक अलर्ट जारी किया गया है, जिनके खातों में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है। बैंक की ओर से कहा गया है कि ऐसे निष्क्रिय खातों को महीनेभर में बंद कर दिया जाएगा। अगर आपने भी PNB अकाउंट में पिठले 3 साल से कोई लेनदेन नहीं किया है तो फौरन ये काम कर लें, वरना दिक्कत हो सकती है।

जानें PNB में किस तरह के खाते 1 महीने में होंगे सस्पेंड

Latest Videos

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से कस्टमर्स को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर उनके अकाउंट में पिछले तीन साल से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है और खाते में पैसा भी नहीं है तो इस तरह के अकाउंट को अगले एक महीने में सस्पेंड कर दिया जाएगा। बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया है कि खातों की गणना 30 अप्रैल, 2024 के बेस पर की जाएगी।

 

 

किस तरह के खाते नहीं होंगे बंद

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से कहा गया है कि 1 महीने बाद निष्क्रिय खातों को बिना किसी नोटिस के बंद कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसे अकाउंट्स जो कि डीमैट खातों से लिंक्ड हैं, उन्हें बंद नहीं किया जाएगा। इसके अलावा 25 साल से कम उम्र के ग्राहकों वाले स्टूडेंट अकाउंट्स, नाबालिगों के खाते, SSY/PMJJBY/PMSBY/APY जैसी स्कीम्स के लिए खोले गए खाते भी चालू रहेंगे।

दोबारा कब तक एक्टिव नहीं होंगे बंद खाते

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ग्राहकों को बताया गया है कि एक बार बंद किए गए अकाउंट्स को दोबारा तब तक एक्टिव नहीं किया जा सकेगा, जब तक कि संबंधित ब्रांच में अकाउंट होल्डर अपने खाते में केवाईसी से जुड़े सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करेगा। बैंक खातों से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए कस्टमर्स ब्रांच में जाकर पूछताछ कर सकते हैं।

ये भी देखें : 

इस बिजनेसवुमन ने एक झटके में गंवाए 800 करोड़, जानें किस शेयर ने डुबोई रकम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025