मुफ़्त में करें आधार अपडेट, जानें सरकार की नई समय सीमा

आधार कार्ड मुफ़्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख अब 14 दिसंबर 2024 तक है! UIDAI ने फिर से समय सीमा बढ़ाई है। ऑनलाइन पोर्टल पर मुफ़्त अपडेट करें और सुरक्षित रहें।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 9:06 AM IST / Updated: Oct 18 2024, 02:37 PM IST

नई दिल्ली: आधार कार्ड मुफ़्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। 14 जून के बाद UIDAI ने दूसरी बार अपडेट की समय सीमा बढ़ाई है। आधार की जानकारी मुफ़्त में अपडेट करने की सुविधा सिर्फ़ UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर ही उपलब्ध है। अपनी पहचान और पते के दस्तावेज़ myaadhaar.uidai.gov.in पर अपने आधार नंबर से लॉग इन करके अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट की सुविधा सिर्फ़ उन्हीं लोगों के लिए है, जिनका मोबाइल नंबर उनके आधार से लिंक है।

आधार सेवाओं का तेज़ी से लाभ उठाने के लिए, आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल देना ज़रूरी है। अगर आपने अभी तक अपने आधार में मोबाइल नंबर और ईमेल नहीं जोड़ा है, या फिर आपके मौजूदा आधार में मोबाइल नंबर या ईमेल बदल गया है, तो आप इसे नज़दीकी अक्षय आधार केंद्र के ज़रिए अपडेट कर सकते हैं। नवजात शिशुओं का भी आधार बनवाना चाहिए। पाँच साल से कम उम्र के बच्चों के आधार के लिए बायोमेट्रिक जानकारी नहीं ली जाती। बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार, नामांकन के लिए काफ़ी है।

Latest Videos

बच्चों का बायोमेट्रिक पाँच साल और 15 साल की उम्र में ज़रूर अपडेट करवाना चाहिए। पाँच साल की उम्र में ज़रूरी बायोमेट्रिक अपडेट सात साल की उम्र से पहले और 15 साल की उम्र में ज़रूरी बायोमेट्रिक अपडेट 17 साल की उम्र से पहले करवाने पर ही मुफ़्त अपडेट की सुविधा मिलेगी। सरकार ने आधार से जुड़े बढ़ते धोखाधड़ी के ख़तरों पर भी चिंता जताई है। नियमित अपडेट के ज़रिए, सरकार एक सटीक और सुरक्षित डेटाबेस बनाए रख सकती है। इससे आधार के गलत इस्तेमाल की आशंका कम होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
तेल या घी? दिवाली पर कौन सा दीपक जलाएं? । Diwali 2024
टूट गया हमास, याह्या सिनवार को मौत की नींद सुला इजरायल ने जारी किया उसका आखिरी वीडियो
सिसोदिया का किया जिक्र और 3 शर्तें, जानें सत्येंद्र जैन को जमानत देते समय कोर्ट ने क्या कहा
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया