आधार कार्ड में नाम, फोन नंबर, जन्मतिथि और एड्रेस बदलना काफी आसान है। हालांकि, इसके कुछ नियम भी हैं। अपनी सभी जानकारियां आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपडेट कर सकते हैं।
Aadhaar Card : आधार कार्ड सबसे जरूरी पहचान पत्र में से एक है। कूल में एडमिशन से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक में इसकी जरूरत होती है। आधार कार्ड में नाम, फोन नंबर और एड्रेस और कई पर्सनल जानकारियां होती हैं। इनमें से किसी जानकारी का गलत होना परेशानी बढ़ा सकती है। ऐसे में इन डिटेल्स को अपडेट करवा लेना चाहिए। आइए जानते हैं आधार में नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस को कितनी बाद बदल सकते हैं?
अगर आधार कार्ड में आपका नाम गलत है और उसे बदलना चाहते हैं तो पूरी लाइफ में सिर्फ दो बार चेंज कर सकते हैं। हालांकि, प्रूफ के तौर पर PAN कार्ड, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट्स देना पड़ता है।
अगर आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल गया है या गलत हो गया है, तो आप इसे भी अपडेट करवा सकते हैं। UIDAI ने इसकी कोई लिमिट नहीं रखी है। क्योंकि फोन नंबर कई बार जल्दी-जल्दी बदलता रहता है।
आधार कार्ड से ₹50,000 तक का लोन, जानें क्या है PM Svanidhi Yojana
अगर आपने नया घर खरीद लिया है या कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं और आपका परमानेंट एड्रेस बदल गया है तो आधार कार्ड में भी इसे अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड में अपना पता आप जितनी चाहें, उतनी बार बदल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए वैलिड रेसिडेंस प्रूफ देना होगा।
आधार कार्ड में अगर जन्मतिथि (Date of Birth) बदलना चाहते हैं तो सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं। इसके लिए आपको जन्म प्रमाणपत्र या एजुकेशनल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। जन्मतिथि को लेकर नियम सख्त हैं।
आधार कार्ड में अपडेट करने की सुविधा UIDAI ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से देता है। आप आधार सेंटर गए बिना घर बैठकर नाम, एड्रेस बदल सकते हैं। हालांकि, फिंगरप्रिंट या iris स्कैन या फोन नंबर में बदलाव करना चाहते हैं तो आपको आधार सेंटर जाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें
आधार कार्ड से 2 लाख रु. तक का लोन कैसे लें? यहां पढ़ें पूरी जानकारी
मिसयूज तो नहीं हो रहा आपका आधार कार्ड? चुटकियों में कर लें पता, जानें Process