राहुल गांधी के आरोप, अडानी ग्रुप की सफाई, जानें क्या है कोल घोटाले का पूरा मामला

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में अडानी समूह पर गड़बड़ी की आशंका जताई गई हैं। 2013 में खराब क्वालिटी के कोयले को ज्यादा कीमत में बेचने के आरोप लगाए गए है। अब इन आरोपों पर अडानी ग्रुप की सफाई आई है। इसमें उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया हैं।

Nitesh Uchbagle | Published : May 23, 2024 6:13 AM IST

बिजनेस डेस्क. अडानी ग्रुप पर लगातार आरोप लगे है। बीते साल हिंडनबर्ग की जांच रिपोर्ट से गौतम अडानी और उनके ग्रुप सवाल खड़े हुए है। हालांकि, सेबी ने उन आरोपों को जांच के बाद खारिज कर दिया हैं। लेकिन अब अडानी ग्रुप पर खराब क्वालिटी के कोल के सप्लाई का आरोप लगा है। हाल ही में लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में समूह पर गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। अखबार की रिपोर्ट में ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ORCRP) के दस्तावेजों के हवाले से 2013 में खराब क्वालिटी के कोयले को ज्यादा कीमत में बेचने के आरोप लगाए गए है। अब इन आरोपों पर अडानी ग्रुप की सफाई आई है। इसमें उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया हैं। 

अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने दी सफाई

Latest Videos

अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि कोयले की क्वालिटी की जांच कंटेनरों और उतारे जाने वाले स्थानों पर किया गया था। इसके अलावा सीमा शुल्क के अफसरों और तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों ने जांच की थी। इसके अलावा कई एजेंसियों ने अपने स्तर पर गुणवत्ता की जांच की थी। इससे साफ जाहिर होता है कि ये आरोप निराधार और गलत है।।

राहुल गांधी बोले हम जेपीसी जांच कराएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ग्रुप ने कथित तौर पर 2014 में इंडोनेशिया से खराब गुणवत्ता वाला कोयला खरीदा और इसे तीन गुना कीमत पर बेचा। राहुल ने फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र में I.N.D.I.A. अलायंस की सरकार बनने पर इस तरह के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त समिति (JPC) का गठन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

 

 

जानें अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल

इस खबर का असर अडानी ग्रुप के शेयरों पर दिख रहा है। अडानी टोटल गैस के शेयरों में 0.52% की गिरावट के साथ 930 रुपए पर आ गए हैं। वहीं, अडानी पावर के शेयर 693.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3155 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 

यह भी पढ़ें…

Silver Price: चांदी की चमक हुई और तेज, 3 महीने में ही 19000 रुपए बढ़ी कीमत

Paytm Crisis : RBI की कार्रवाई से पेटीएम की नुकसान बढ़ा, 2.9% की गिरावट

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral