Silver Price: चांदी की चमक हुई और तेज, 3 महीने में ही 19000 रुपए बढ़ी कीमत

चांदी की कीमतें आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। 22 मई को चांदी 221 रुपए बढ़कर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। फिलहाल इसकी कीमत 93,094 रुपए पहुंच गई है। 

Ganesh Mishra | Published : May 22, 2024 6:17 PM IST / Updated: May 22 2024, 11:48 PM IST

Silver Price Today: चांदी में पिछले कुछ समय से जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। यही वजह है कि चांदी की कीमतें आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, चांदी 22 मई को अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। बुधवार को चांदी 221 रुपए बढ़कर 93,094 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार 21 मई को चांदी के भाव 92,873 रुपए पर थे।

3 महीने में ही 19000 रुपए बढ़ी चांदी

14 फरवरी को चांदी की कीमत 74 हजार रुपए प्रति किलो थी। तब से अब तक यानी 3 महीने में इसके दाम 19000 रुपए बढ़ चुके हैं। वहीं, 13 मई को चांदी की कीमत 83,265 रुपए थी। अब ये 93000 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हो चुकी है। यानी हफ्तेभर में ही इसके दाम में करीब 10 हजार रुपए की तेजी आ चुकी है।

चांदी ने मई में ही दिया 11% से ज्यादा रिटर्न

चांदी ने सिर्फ मई महीने में ही निवेशकों को 11.30 प्रतिशत से ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो मई के महीने में ये अब तक ओवरऑल 0.75% नीचे आया है।

रिटर्न देने में सोने को पीछे छोड़ चुकी चांदी

13 मई को सोने की कीमत 72,490 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, अब सोना 74,760 रुपए हो गया है। यानी हफ्तेभर में इसने करीब 3.20% का रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स की मानें तो चांदी में अभी तेजी का दौर जारी रह सकता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह डॉलर सूचकांक में कमजोरी के चलते चांदी में निवेश की मांग बनी रहेगी। विशेषज्ञों की मानें तो चांदी में दिख रही भारी डिमांड के चलते इसकी कीमत जल्द ही 100000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

ये भी देखें : 

Paytm पर दिखा RBI की सख्ती का असर, जानें चौथी तिमाही में हुआ कितना घाटा

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बदलेगी फिजा, मॉनसून अब दूर नहीं| Monsoon
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।