बुलेट बनने तैयार अडानी का ये स्टॉक! ब्रोकरेज फर्म बोली- खरीदो..

Published : Jan 20, 2025, 08:47 PM IST
adani energy solutions

सार

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर के लिए ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने  'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है। इसके साथ ही अगले 12 महीने में इसमें 62% ग्रोथ की उम्मीद जताई है।

बिजनेस डेस्क। अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Energy Solutions के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल, कंपनी को राजस्थान सरकार से रिन्यूएबल एनर्जी पार्क से संबंधित 28,455 करोड़ रुपये के दो नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिले हैं। इनमें से एक प्रोजेक्ट 25,000 करोड़ रुपये की भादला-फतेहपुर हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC) परियोजना है।

54,700 करोड़ पहुंची कंपनी की ऑर्डर बुक

राजस्थान सरकार से मिले इस बड़े प्रोजेक्ट के बाद अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की ऑर्डर बुक 54,700 करोड़ रुपए की हो चुकी है। बता दें कि इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से भारत के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को मजबूत करने के साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस से पैदा होनेवाली बिजली को बेहतर ढंग से ट्रांसमिट किया जा सकेगा।

ब्रोकरेज कंपनी बोली-खरीदो

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को मिले बड़े ऑर्डर के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसके शेयर की 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है। इतना ही नहीं फर्म ने करंट लेवल से अगले एक साल के लिए स्टॉक में 62 प्रतिशत के ग्रोथ की उम्मीद जताई है। फिलहाल इसका शेयर 815.75 रुपए के लेवल पर है। यानी आने वाले 12 महीनों में स्टॉक 1320 रुपए के आसपास पहुंच सकता है।

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले

सोमवार को भी दिखी शेयर में तेजी

सोमवार 20 जनवरी को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में तेजी दिखी और ये 1.32 प्रतिशत यानी 10.60 रुपए की बढ़त के साथ 815.75 पर क्लोज हुआ। स्टॉक इंट्रा डे में एक वक्त पर 801 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया था, वहीं ऊंचे स्तर पर इसने 828 के लेवल को भी छुआ। फिलहाल इसका मार्केट कैप 97,994 करोड़ रुपए है। वहीं शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है।  शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

मल्टीबैगर का बाप! शेयर जिसने चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 423 करोड़

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें