अडाणी एंटरप्राइजेज की बल्ले-बल्ले: तीसरी तिमाही में 820 करोड़ का मुनाफा, शेयर में आई तेजी

मंगलवार 14 फरवरी को अडाणी एंटरप्राइजेज के दिसंबर, 2022 में खत्म तीसरी तिमाही के रिजल्ट आए। इस तिमाही में कंपनी को 820 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में जबर्दस्त रिकवरी के साथ उछाल देखा गया। 

Adani Enterprises Quarter Result: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी ग्रुप के शेयरों में तेज बिकवाली देखी गई। यहां तक कि कई शेयर आधे से भी कम दाम पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में इसमें कुछ रिकवरी देखी गई। इसी बीच, मंगलवार 14 फरवरी को अडाणी एंटरप्राइजेज के दिसंबर, 2022 में खत्म तीसरी तिमाही के रिजल्ट आए। इस तिमाही में कंपनी को 820 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। वहीं, सालभर पहले की इसी अवधि में कंपनी को 12 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

42% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू :

Latest Videos

बता दें कि अडाणी एंटरप्राइजेज ने दूसरी तिमाही (सितंबर, 2022) में 460 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। ऑपरेशन के जरिए कंपनी का रेवेन्यू 42% बढ़कर 26,612 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में ये 18,757.9 करोड़ रुपए था।

गौतम अडाणी ने कही ये बात :

कंपनी के पॉजिटिव नतीजों पर ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा- हमारी फंडामेंटल स्ट्रेंथ मेगा स्केल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करने की क्षमता है। इसके साथ ही हमारा आर्गेनाइजेशनल मैनेजमेंट और ऑपरेशनल मैनेजमेंट स्किल भी दुनिया में सबसे बेहतर है। अडाणी ने कंपनी के शेयरों को लेकर कहा कि फिलहाल जो उतार-चढ़ाव दिख रहा है वो अस्थायी है और इसमें मजबूती आएगी।

नतीजों के बाद उछले अडाणी के शेयर :

तीसरी तिमाही के अच्छे नतीजों को देखते हुए अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 2% की तेजी के साथ 1749 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, एक समय यह गिर कर 1611 रुपए पर पहुंच गया था। लेकिन बाद में जोरदार रिकवरी के चलते हरे निशान में बंद हुआ। वहीं अडाणी पोर्ट के शेयर भी 2% की तेजी के साथ 565 रुपए पर बंद हुए।

अमीरों की लिस्ट में 23वें नंबर पर पहुंचे अडाणी :

अडाणी ग्रुप की कंपनी के नतीजे भले ही अच्छे रहे हों, लेकिन ग्लोबल लेवल पर देखा जाए तो उनकी पोजिशन में गिरावट देखी गई। फोर्ब्स के रियलटाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 14 फरवरी को अडाणी की नेटवर्थ 53.3 बिलियन डॉलर थी। इसके साथ ही वो अमीरों की लिस्ट में अब 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने से पहले वो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स थे।

एक समय 135 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा थी नेटवर्थ :

बता दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। इसमें ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयरों में हेराफेरी के आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई थी। इसका नतीजा ये हुआ कि एक समय अडाणी की जो नेटवर्थ 135 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा थी, वो घटकर 52 बिलियन डॉलर के आसपास रह गई।

ये भी देखें : 

अगर बीच में छोड़ी नौकरी तो क्या मिलेगा पेंशन का फायदा, जानें क्या हैं EPFO से जुड़े नियम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025