लुट गए निवेशक! Budget से पहले बुरी तरह बिखरा अडानी का ये Stock

Published : Jan 30, 2025, 04:02 PM ISTUpdated : Jan 30, 2025, 04:03 PM IST
Adani Enterprises Quarter 3 results

सार

अडानी एंटरप्राइजेज के तीसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफा 97% घटकर 58 करोड़ रुपये रह गया। रेवेन्यू में भी 9% की गिरावट आई है। नतीजों के बाद शेयर में भारी बिकवाली हुई।

Adani Enterprises Quarter 3 Results: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने गुरुवार 30 जनवरी को तिमाही नतीजे जारी किए। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर)तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट आई है। इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेस का प्रॉफिट 97% घटकर महज 58 करोड़ रुपये रह गया।

पिछले साल हुआ था 1888 करोड़ रुपए का मुनाफा

अडानी एंटरप्राइजेज को पिछले साल की समान तिमाही में 1888 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी 9% की गिरावट आई है और ये 22848 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25050 करोड़ रुपए रहा था।

EBIDTA मार्जिन भी घटा

दिसंबर तिमाही में ब्याज, टैक्स, डैप्रिसिएशन और एमोर्टाइजेशन से पहले की इनकम यानी (EBIDTA) 4.8 प्रतिशत घटकर 3,069.4 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,225.7 करोड़ रुपये था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एबिड्टा मार्जिन 13.4 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 12.9 प्रतिशत था।

होगा पैसा ही पैसा! ब्रोकरेज फर्म ने दी इस एनर्जी शेयर में दांव की सलाह

नतीजों के बाद शेयर में भारी बिकवाली

अडानी एंटरप्राइजेज के खराब तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर में भारी बिकवाली दिखी। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय शेयर 2201 रुपए तक टूट गया। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी देखने को मिली और बाजार बंद होने पर ये 2.85% की गिरावट के साथ 2252.60 रुपए पर क्लोज हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 2351 रुपए के उच्चतम स्तर को भी पार कर गया था। कंपनी के शेयरों में गिरावट के चलते इसका मार्केट कैप भी घटकर 259,990 करोड़ रुपए रह गया। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3743.90 जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 2025 रुपए का है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

Union Budget 2025: बजट में हो गए ये 6 बड़े ऐलान तो हो जाएंगे वारे-न्यारे

Adani ग्रुप की इस कंपनी को बंपर प्रॉफिट, शेयर पर दांव लगाना मुनाफे का सौदा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार