रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी की इलेक्ट्रिक कारें उबर प्लेटफॉर्म पर दौड़ सकती हैं। इसके साथ ही उबर को अडानी वन पर भी जोड़ा जाएगा। 2022 में लॉन्च अडानी वन से फ्लाइट बुकिंग, कैब बुकिंग और हॉलीडे पैकेज जैसी सर्विसेज मिलती हैं।
बिजनेस डेस्क : अडानी ग्रुप और उबर बहुत जल्द एक साथ आ सकते हैं। बिजनेसमैन गौतम अडानी का ग्रुप सैन-फ्रांसिस्को बेस्ड कंपनी उबर के साथ डील कर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने के कारोबार में एंट्री कर सकती है। 24 फरवरी को अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी (Gautam Adani) और उबर के CEO दारा खुशरोशाही (Dara Khosrowshahi) की मुलाकात के बाद इस तरह की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी की इलेक्ट्रिक कारें उबर प्लेटफॉर्म पर दौड़ सकती हैं। इसके साथ ही उबर को अडानी वन पर भी जोड़ा जाएगा। 2022 में लॉन्च अडानी वन से फ्लाइट बुकिंग, कैब बुकिंग और हॉलीडे पैकेज जैसी सर्विसेज मिलती हैं। हालांकि, इस नई पार्टनरशिप को लेकर दोनों तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। इससे पहले आइए जानते हैं अगर यह नई दोस्ती हुई तो किसको क्या फायदा होगा...
उबर से दोस्ती से अडानी को क्या फायदा
अडानी से डील में उबर को क्या फायदा
इसे भी पढ़ें
गिरे बाजार में भी इन 10 शेयरों ने किया मालामाल,जानें किसमें कितनी बढ़त