महा शिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे...जानें मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

इस बार मार्च में 5 संडे और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा अलग-अलग दिनों में बैंकों में काम नहीं होगा। मार्च में महा शिवरात्री, होली और गुड फ्राइडे जैसे त्योहार हैं। ऐसे में कई दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।

बिजनेस डेस्क : मार्च में अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो तुरंत निपटा लें, क्योंकि पूरे महीने छुट्टियों की भरमार है और कई दिनों तक बैंक में कामकाज नहीं होंगे यानी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, साल 2024 का तीसरा महीना शुरू होने वाला है। इस महीने कई बड़े त्योहार हैं। ऐसे में बैंकों की काफी छुट्टियां रहने वाली हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिस्ट के अनुसार, मार्च महीने में एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे 14 दिन बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday in March 2024) रहेंगी। मतलब आधा महीने ही बैंकों में कामकाज होंगे।

मार्च 2024 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

Latest Videos

01 मार्च- चापचर कुट फेस्टिवल पर आइजोल में बैंक नहीं खुलेंगे।

03 मार्च- रविवार होने से देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

08 मार्च- महा शिवरात्रि के कारण देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।

09 मार्च- 2nd सैटर-डे यानी शनिवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

10 मार्च- रविवार साप्ताहिक अवकाश पर देशभर के बैंकों में छुट्टी।

17 मार्च- रविवार के चलते देशभर में बैंक नहीं खुलेंगे।

22 मार्च- बिहार दिवस की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे।

23 मार्च- चौथा शनिवार, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

24 मार्च- रविवार वीक ऑफ के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

25 मार्च- होली का त्योहार होने से बैंकों में अवकाश रहेगा।

26 मार्च- होली डोलयात्रा की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।

27 मार्च- होली फेस्टिवल पर बिहार में बैंक नहीं खुलेंगे।

29 मार्च- गुड फ्राइडे के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

31 मार्च- रविवार साप्ताहिक अवकाश पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद होने से कैसे होंगे काम

मार्च 2024 में 14 दिन बैंकों में छुट्टियां रहने से कामकाज प्रभावित होगा। ऐसे में अगर आपका कोई जरूरी काम है तो पहले ही पूरा कर लें। बैंक बंद करने पर कैश विड्रॉल के लिए एटीएम खुले रहेंगे। इसके अलावा नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

मार्च में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार, यहां देखें छुट्टियों की पूरी List

 

अब एनपीएस अकाउंट के लिए आधार वेरीफिकेशन जरूरी, 1 अप्रैल से बदल जाएगा नियम

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav