कौन है ईशा अंबानी का 'बिजनेस गुरु', कदम-कदम पर कर रहा मदद, लाखों में है सैलरी

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड भी सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है। लेकिन अंबानी की इस लाडली की ये सक्सेस अकेले की नहीं, इसमें कदम-कदम पर उनको एडवाइस और हेल्प करने वाले एक शख्स की मेहनत भी शामिल है। जानें कौन है ये…

बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की बेटी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड कंपनी रिलायंस की अन्य कंपनियों की तरह ही सक्सेस की ऊंचाइयां छू रही हैं। ईशा कंपनी को लेकर काफी सीरियस भी रहती हैं। 8.381 लाख करोड़ रुपये के प्री-मनी इक्विटी वैलुएशन के साथ आरआरवीएल देश की चार टॉप कंपनियों में शामिल है। 

ईशा अंबानी ने येल और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। ईशा ने रिलायंस के स्ट्रैटेजिक वेंचर्स में इंपॉर्टेंट  सेमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हालांकि आरआरवीएल कंपनी की सफलता ईशा अंबानी ने यूं ही नहीं हासिल कर ली है। कोई है जो ईशा की कदम-कदम पर मदद कर रहा है और उसकी सलाह और डिसीजन ईशा के लिए काफी मायने रखते हैं। कंपनी और ईशा की सक्सेस में इस शख्स का बहुत बड़ा योगदान है। 

Latest Videos

आरबीएल के चेयरमैन दर्शन मेहता हैं ईशा के राइट हैंड
ईशा को असिस्ट करने वाले या यूं कहें कि कदम-कदम पर हेल्प करने वाले दर्शन मेहता ही ईशा का राइट हैंड हैं। दर्शन मेहता आरआरवीएल की सिस्टर कंसर्न रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) के चेयरमैन और एमडी हैं। दर्शन मेहता पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और आरबीएल को इंडिया के प्रीमियम लग्जरी ब्रांड के रूप में सक्सेस दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। ये दर्शन मेहता की ही रणनीति रही कि जियोर्जियो अरमानी, बोट्टेगा वेनेटा, जिमी चू और बरबेरी जैसे 50 से अधिक इंटरनैशनल हाई-एंड ब्रांड्स आज भारतीय बाजार की भी शान बन गए हैं। 

पढ़ें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा से भी महंगी इस दुल्हन की ज्वैलरी और साड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

दर्शन ने 2007 में ज्वाइन की थी कंपनी 
दर्शन मेहता आरबीएल के साथ 2007 में जुड़े थे। आरबीएल को शीर्ष तक पहुंचाने में दर्शन ने अपने एक्सपीरियंस के साथ अपने एक्सपर्टाइजेशन का बखूबी इस्तेमाल किया। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 में 2.6 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस किया।  

इतनी है दर्शन मेहता की सैलरी
दर्शन मेहता ईशा अंबानी के बिजनेस में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। ईशा अंबानी की कंपनी के साथ दर्शन ने त्रिकाया ग्रे एडवरटाइजिंग में सीनियर एक्‍जीक्‍यूटिव के पद पर भी काम किया था। हांलाकि कंपनी को अब डब्ल्यूपीपी ने एक्वायर कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक दर्शन की सैलरी 2020-2021में 4.89 करोड़ रुपये सालाना थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short