मार्च में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार, यहां देखें छुट्टियों की पूरी List

Published : Feb 25, 2024, 08:33 PM IST
Share market holiday list

सार

मार्च के महीने में शेयर बाजार में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इनमें 5 शनिवार और 5 रविवार के अलावा 3 दिन महाशिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे की छुट्टी शामिल है। 

Share Market Holidays in March 2024: फरवरी का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। मार्च के महीने में शेयर बाजार में कई छुट्टियां (Share market Holiday List) पड़ने वाली हैं। इस दौरान शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। मार्च के महीने में होली का त्योहार भी है। दिसंबर, 2023 में जारी NSE के सर्कुलर के मुताबिक 2024 में कुल 14 ट्रेडिंग छुट्टियां हैं। इनमें 5 छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी। आइए जानते हैं मार्च के महीने में किन तारीखों पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

10 शनिवार-रविवार के अलावा 3 एक्स्ट्रा छुट्टी
मार्च के महीने में 3 दिन शेयर बाजार बंद (Share market Holiday) रहेगा। इनमें 8 मार्च को महाशिवरात्रि के चलते छुट्टटी रहेगी। इसके अलावा 25 मार्च को सोमवार के दिन होली और 29 मार्च को शुक्रवार के दिन गुड फ्राइडे की वजह से भी शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दौरान एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) इंडेक्स पर इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा हर शनिवार और रविवार को हमेशा की तरह शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी।

2024 में कुल 19 छुट्टियां
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें नए साल की छुट्टियों का ब्योरा है। सर्कुलर के मुताबिक नए साल यानी 2024 में कुल 19 छुट्टियां (Share market Holiday List) हैं। इसमें से 14 छुट्टियां वर्किंग डे पर हैं। बाकी 5 शनिवार या रविवार को कुल 7 लॉन्ग वीकेंड है। शेयर बाजार 11 अप्रैल ईद, 17 अप्रैल रामनवमी, 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 17 जून ईद-अल-अजहा, 17 जुलाई मुहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 1 नवंबर पर दिवाली, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी बंद रहेगा।

ये भी देखें : 

बेटे की शादी से पहले 20 लाख करोड़ के पार पहुंचा मुकेश अंबानी की Reliance का मार्केट कैप

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें