मार्च में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार, यहां देखें छुट्टियों की पूरी List

मार्च के महीने में शेयर बाजार में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जब शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इनमें 5 शनिवार और 5 रविवार के अलावा 3 दिन महाशिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे की छुट्टी शामिल है। 

Share Market Holidays in March 2024: फरवरी का महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। मार्च के महीने में शेयर बाजार में कई छुट्टियां (Share market Holiday List) पड़ने वाली हैं। इस दौरान शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। मार्च के महीने में होली का त्योहार भी है। दिसंबर, 2023 में जारी NSE के सर्कुलर के मुताबिक 2024 में कुल 14 ट्रेडिंग छुट्टियां हैं। इनमें 5 छुट्टियां शनिवार और रविवार को होंगी। आइए जानते हैं मार्च के महीने में किन तारीखों पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

10 शनिवार-रविवार के अलावा 3 एक्स्ट्रा छुट्टी
मार्च के महीने में 3 दिन शेयर बाजार बंद (Share market Holiday) रहेगा। इनमें 8 मार्च को महाशिवरात्रि के चलते छुट्टटी रहेगी। इसके अलावा 25 मार्च को सोमवार के दिन होली और 29 मार्च को शुक्रवार के दिन गुड फ्राइडे की वजह से भी शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दौरान एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) इंडेक्स पर इक्विटी, डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा हर शनिवार और रविवार को हमेशा की तरह शेयर मार्केट की छुट्टी रहेगी।

Latest Videos

2024 में कुल 19 छुट्टियां
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें नए साल की छुट्टियों का ब्योरा है। सर्कुलर के मुताबिक नए साल यानी 2024 में कुल 19 छुट्टियां (Share market Holiday List) हैं। इसमें से 14 छुट्टियां वर्किंग डे पर हैं। बाकी 5 शनिवार या रविवार को कुल 7 लॉन्ग वीकेंड है। शेयर बाजार 11 अप्रैल ईद, 17 अप्रैल रामनवमी, 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 17 जून ईद-अल-अजहा, 17 जुलाई मुहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 1 नवंबर पर दिवाली, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी बंद रहेगा।

ये भी देखें : 

बेटे की शादी से पहले 20 लाख करोड़ के पार पहुंचा मुकेश अंबानी की Reliance का मार्केट कैप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts