बचपन गरीबी में गुजरा, कॉलेज की पढ़ाई भी छूटी...फिर भी विश्व के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बने, कौन हैं ये

ओरेकल कंपनी के सीईओ और दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन का जीवन संघर्ष से भरा रहा। बिजनेस में वे तरक्की करते गए लेकिन उनकी लव लाइफ सक्सेस फुल नहीं रही। आइए जानते हैं लैरी एलिसन के संघर्ष की कहानी।

बिजनेस डेस्क। कहते हैं सपने भी उन्हीं के सच होते हैं जो सपने देखते हैं। ओरेकल के कोफाउंडर लैरी एलिसन का जीवन बचपन से ही संघर्षपूर्ण रहा लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। उनका बचपन काफी कठिनाइयों में बीता लेकिन अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर लैरी आज दुनिया 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। हांलाकि उनकी लव लाइफ सक्सेसफुल नहीं रही। 

सिंगल पैरेंट मदर के घर लिया जन्म
लैरी एलिसन की मां सिंगल पैरेंट्स थीं। 17 अगस्त 1944 में जन्मे लॉरंस जोसेफ एलिसन को नौ महीने की उम्र में ही निमोनिया से पीड़ित होने पर चाचा-चाची के यहां भेज दिया गया था। उनके पिता लुईस एलिसन रूसी अप्रवासी थे और उन्होंने अपना बदल लिया था जिसके बाद वे अमेरिका पहुंच गए थे। 

Latest Videos

यूनिवर्सिटी में एडमीशन लिया फिर छूटी पढ़ाई
शिकागो के साउथ साइड में अपना बचपन बिताने वाले एलिसन ने अर्बाना-शैंपेन में इलिनोइस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया लेकिन दूसरे ही साल मां की मौत के बाद फिर से पढ़ाई छूट गई। कुछ महीने बाद शिकागो यूनिवर्सिटी में एक बार कॉलेज गई लेकिन फिर ट्रैजिडी हो गई और पढ़ाई छोड़ दी। 1966 में एलिसन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के रूप में डेवलप हो रहे कैलिफोर्निया के बर्कले, कैलिफोर्निया चले गए और कंप्यूटर से रिश्ता जोड़ लिया। 

'ओरेकल' कोडनेम वाले डेटाबेस प्रोजेक्ट में मिला काम
एलिसन को सीआईए के लिए 'ओरेकल' कोडनेम वाले डेटाबेस प्रोजेक्ट पर काम करने वालाी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एम्पेक्स में शामिल कर लिया गया और यहीं से उनकी जिंदगी बदलने लगी। एलिसन और उनके टीम ने बॉब माइनर और एड ओट्स ने 1977 में 2,000 डॉलर के छोटे फंड से ही एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लेबोरेटरी बनाई। इसमें से एलिसन ने अपने खुद के 1,200 डॉलर भी लगाए। उनका मेन मोटिव था रिलेशनल डेटाबेस तैयार करना जो कंप्यूटर सिस्टम के जरिए इनफॉरमेशन स्टोर करने और उन तक पहुंचने के तरीकों को बदल देगा।  

पढ़ें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा से भी महंगी इस दुल्हन की ज्वैलरी और साड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

तेजी से डेवलप हुआ ओरेकल
ओरेकल का डेवलेपमेंट काफी तेजी से हुआ। 1986 में कंपनी ने 55 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त किया। वर्ष 2004 में Oracle ने 10.3 बिलियन डॉलर में HR सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर PeopleSoft को एक्वायर किया , फिर 2010 में एक सर्वर कंपनी Sun Microsystems भी खरीदी। इसके साथ ही कंपनी रोज नई ऊंचाइयां छूती गई।

लव लाइफ में सफल नहीं हुए एलिसन
एलिसन ने करिअर में काफी सफलता पाई लेकिन उनकी लव लाइफ सक्सेस नहीं रही। एलिसन ने चार बार शादी की लेकिन चारों बार उनका पत्नी से तलाक भी हो गया। उनका लेटेस्ट डिवोर्स एक मॉडल निकिता कहन के साथ था। 

एलिसन की नेटवर्थ 
एलिसन की कुल संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एलिसन 139.7 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी के साथ एलिसन विश्व के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 117.4 अरब डॉलर है, जबकि इनके बाद गौतम अडानी की नेट वर्थ 83.9 अरब डॉलर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM