
FEMA violation: कैश फॉर क्वेरी मामले में सुर्खियों में आए मुंबई के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर हीरानंदानी ग्रुप को ईडी ने समन भेजा है। हीरानंदानी ग्रुप के प्रोमोटर्स निरंजन हीरानंदारनी व बेटे दर्शन हीरानंदानी को 26 फरवरी को तलब किया गया है। हीरानंदानी को विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में तलब किया गया है। दर्शन हीरानंदानी काफी सालों से दुबई में ही रह रहे हैं।
फेमा उल्लंघन में पूछताछ
ईडी ने निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को केंद्रीय एजेंसी के मुंबई ऑफिस में तलब किया है। हालांकि, ईडी ने इन बड़े बिजनेस टाइकून्स को अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से आरोपों के संबंध में प्रतिक्रिया पेश करने का विकल्प भी दिया है।
बीते सप्ताह ईडी ने किया था रेड
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत पिछले सप्ताह ईडी की टीम ने हीरानंदानी ग्रुप के मुंबई व उसके आसपास के चार कैंपस पर रेड किया था। हीरानंदानी ग्रुप के विदेशी लेनदेन के अलावा, एजेंसी कथित तौर पर उनके प्रमोटरों से जुड़े ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (बीवीआई) स्थित ट्रस्ट के लाभार्थियों की जांच कर रही है। हालांकि, रेड के बाद ही ग्रुप ने बयान जारी कर कहा था कि वह फेमा की इस जांच में ईडी के साथ सहयोग करेगा।
महुआ मोइत्रा के मामले में आए थे सुर्खियों में...
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के कैश फॉर क्वेरी मामले में दर्शन हीरानंदानी सुर्खियों में आए थे। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रुपये और अन्य कीमती सामान लिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मामले को एथिक्स कमेटी के बाद भेज दिया था। इसके बाद आनन फानन में जांच कर महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया। हालांकि, एथिक्स कमेटी के विपक्षी सांसदों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया था। इस मामले में दर्शन हीरानंदानी का भी एक एफिडेबिट सामने आया था जिसमें वह यह स्वीकार किए थे कि उन्होंने महुआ मोइत्रा को पैसे दिए हैं। हालांकि, इससे महुआ मोइत्रा ने इनकार करते हुए स्वयं पूछताछ करने की मांग की थी लेकिन उनको दर्शन हीरानंदानी से अपने पक्ष में पूछताछ करने की इजाजत नहीं मिली थी।
यह भी पढ़ें:
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News