हीरानंदानी ग्रुप के प्रोमोटर्स निरंजन हीरानंदानी और बेटे दर्शन को ईडी ने 26 फरवरी को बुलाया, फेमा उल्लंघन का आरोप

हीरानंदानी ग्रुप के प्रोमोटर्स निरंजन हीरानंदारनी व बेटे दर्शन हीरानंदानी को 26 फरवरी को तलब किया गया है।

FEMA violation: कैश फॉर क्वेरी मामले में सुर्खियों में आए मुंबई के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर हीरानंदानी ग्रुप को ईडी ने समन भेजा है। हीरानंदानी ग्रुप के प्रोमोटर्स निरंजन हीरानंदारनी व बेटे दर्शन हीरानंदानी को 26 फरवरी को तलब किया गया है। हीरानंदानी को विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में तलब किया गया है। दर्शन हीरानंदानी काफी सालों से दुबई में ही रह रहे हैं।

फेमा उल्लंघन में पूछताछ

Latest Videos

ईडी ने निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को केंद्रीय एजेंसी के मुंबई ऑफिस में तलब किया है। हालांकि, ईडी ने इन बड़े बिजनेस टाइकून्स को अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से आरोपों के संबंध में प्रतिक्रिया पेश करने का विकल्प भी दिया है।

बीते सप्ताह ईडी ने किया था रेड

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत पिछले सप्ताह ईडी की टीम ने हीरानंदानी ग्रुप के मुंबई व उसके आसपास के चार कैंपस पर रेड किया था। हीरानंदानी ग्रुप के विदेशी लेनदेन के अलावा, एजेंसी कथित तौर पर उनके प्रमोटरों से जुड़े ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स (बीवीआई) स्थित ट्रस्ट के लाभार्थियों की जांच कर रही है। हालांकि, रेड के बाद ही ग्रुप ने बयान जारी कर कहा था कि वह फेमा की इस जांच में ईडी के साथ सहयोग करेगा।

महुआ मोइत्रा के मामले में आए थे सुर्खियों में...

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के कैश फॉर क्वेरी मामले में दर्शन हीरानंदानी सुर्खियों में आए थे। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रुपये और अन्य कीमती सामान लिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मामले को एथिक्स कमेटी के बाद भेज दिया था। इसके बाद आनन फानन में जांच कर महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया। हालांकि, एथिक्स कमेटी के विपक्षी सांसदों ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया था। इस मामले में दर्शन हीरानंदानी का भी एक एफिडेबिट सामने आया था जिसमें वह यह स्वीकार किए थे कि उन्होंने महुआ मोइत्रा को पैसे दिए हैं। हालांकि, इससे महुआ मोइत्रा ने इनकार करते हुए स्वयं पूछताछ करने की मांग की थी लेकिन उनको दर्शन हीरानंदानी से अपने पक्ष में पूछताछ करने की इजाजत नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें:

बायजू रवींद्रन सीईओ पद से हटाए जाएंगे? संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप ने कहा-मीटिंग का प्रस्ताव अमान्य होने के कारण किया गया खारिज

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़