सार

अनंत अंबानी की शादी से पहले मुकेश अंबानी की कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी भी है।

Reliance industries market cap: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को रिलायंस के शेयरों में जारी तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 20,21,142 करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2987.25 रुपए पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में 5 दिनों के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ चुका है। रिलायंस के शेयरहोल्डर्स ने पांच दिनों में ही 43,976.96 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिलायंस की जियो फाइनेंशियल में भी पिछले दिनों खासी तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 347 रुपए के आलटाइम हाई तक पहुंच गया। हालांकि बाद में यह 334 रुपए पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बनाया 2995 का हाई

रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2995 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 2180 रुपए का है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस का शेयर अभी और बढ़ सकता है। इसके 3400 के लेवल तक पहुंचने की उम्मीद है।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में भी आया उछाल

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा जिन कंपनियों के मार्केट कैप में उछाल आया, उनमें ICICI Bank भी शामिल है। इसका मार्केट कैप बढ़कर 7,44,808.72 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसके अलावा LIC का मार्केट कैप 17,235.62 करोड़ रुपये बढ़कर 6,74,655.88 करोड़ रुपये हो गया है। ITC का मार्केट कैप 8,548.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,13,640.37 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप बढ़कर 5,62,574.38 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

SBI के मार्केट कैप में भी तेजी

एसबीआई (SBI Market Cap) हफ्तेभर में 4,149.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,735.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही एसबीआई ने आईटी कंपनी Infosys को पीछे छोड़ते हुए देश की पांचवी सबसे मूल्यवान कंपनी बनने का मेडल भी हासिल कर लिया।

ये भी देखें : 

मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी के लिए क्यों चुनी ये खास जगह?