एक दिन में ही 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ा Adani ग्रुप का मार्केट कैप, जानें क्यों आई शेयर्स में तेजी

मंगलवार 28 नवंबर को शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। अडानी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए, जिससे ग्रुप का मार्केट कैप एक ही दिन में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा उछल गया।

Adani Group Shares: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में मंगलवार 28 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। ग्रुप के सभी शेयरों में 20 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं, एक ही दिन में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गया। पिछले क्लोजिंग सत्र में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी ग्रुप के स्टॉक्स का मार्केट कैप 10.27 लाख करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को 1.04 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा।

एक ही दिन में आई 1.04 लाख करोड़ रुपए की तेजी

Latest Videos

अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के मार्केट कैप में एक ही दिन में 1.04 लाख करोड़ रुपए की बढ़त देखी गई। सबसे ज्यादा उछाल अडानी टोटाल गैस के शेयर में देखने को मिला। यह शेयर 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 644 रुपये पर क्लोज हुआ।

अडानी ग्रुप के इन शेयरों में भी दिखी तेजी

इसके अलावा अडानी एनर्जी में 18.65 प्रतिशत की तेजी दिखी और शेयर 865 रुपये पर क्लोज हुआ। अडानी एंटरप्राइजेज में 8.9 प्रतिशत की तेजी रही और ये शेयर 2423 रुपये पर क्लोज हुआ। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी 12.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 1053 रुपये पर बंद हुआ।

Adani Power और अडानी पोर्ट्स में भी उछाल

अडानी ग्रुप के शेयर अडानी पावर में 12.23 प्रतिशत की तेजी रही और इसका शेयर 446 रुपये पर बंद हुआ। वहीं Adani Wilmar में भी 10 प्रतिशत की तेजी दिखी और ये 348.45 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स 5.30 प्रतिशत उछाल के साथ 837.70 रुपये पर क्लोज हुआ। इसके अलावा ACC 2.66 प्रतिशत तेजी के साथ 1869 रुपए, अंबुजा सीमेंट 4.08 फीसदी तेजी के साथ 431 रुपए और NDTV 12 प्रतिशत तेजी के साथ 229.90 रुपए पर बंद हुआ।

आखिर क्यों आई Adani Group के शेयरों में तेजी?

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं, सेबी ने कोर्ट को बताया है कि उसे जांच पूरी करने के लिए अब और ज्यादा समय की जरूरत नहीं है। इस खबर के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला।

ये भी देखें : 

UPI Transaction Limit: 2000 रुपये से ज्यादा के फर्स्ट UPI ट्रांजेक्शन में हो सकती है देर, लगेगा इतने घंटे का वक्त

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport