
Adani Group Shares: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में मंगलवार 28 नवंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। ग्रुप के सभी शेयरों में 20 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। इतना ही नहीं, एक ही दिन में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गया। पिछले क्लोजिंग सत्र में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड अडानी ग्रुप के स्टॉक्स का मार्केट कैप 10.27 लाख करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को 1.04 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 11.31 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा।
एक ही दिन में आई 1.04 लाख करोड़ रुपए की तेजी
अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के मार्केट कैप में एक ही दिन में 1.04 लाख करोड़ रुपए की बढ़त देखी गई। सबसे ज्यादा उछाल अडानी टोटाल गैस के शेयर में देखने को मिला। यह शेयर 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 644 रुपये पर क्लोज हुआ।
अडानी ग्रुप के इन शेयरों में भी दिखी तेजी
इसके अलावा अडानी एनर्जी में 18.65 प्रतिशत की तेजी दिखी और शेयर 865 रुपये पर क्लोज हुआ। अडानी एंटरप्राइजेज में 8.9 प्रतिशत की तेजी रही और ये शेयर 2423 रुपये पर क्लोज हुआ। वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी 12.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 1053 रुपये पर बंद हुआ।
Adani Power और अडानी पोर्ट्स में भी उछाल
अडानी ग्रुप के शेयर अडानी पावर में 12.23 प्रतिशत की तेजी रही और इसका शेयर 446 रुपये पर बंद हुआ। वहीं Adani Wilmar में भी 10 प्रतिशत की तेजी दिखी और ये 348.45 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स 5.30 प्रतिशत उछाल के साथ 837.70 रुपये पर क्लोज हुआ। इसके अलावा ACC 2.66 प्रतिशत तेजी के साथ 1869 रुपए, अंबुजा सीमेंट 4.08 फीसदी तेजी के साथ 431 रुपए और NDTV 12 प्रतिशत तेजी के साथ 229.90 रुपए पर बंद हुआ।
आखिर क्यों आई Adani Group के शेयरों में तेजी?
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। वहीं, सेबी ने कोर्ट को बताया है कि उसे जांच पूरी करने के लिए अब और ज्यादा समय की जरूरत नहीं है। इस खबर के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला।
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News