दिसंबर में सिर्फ 13 दिन खुलेंगे Bank, जानें अगले महीने कब-कब रहेगा Holiday

Published : Nov 27, 2023, 02:25 PM IST
Bank Holidays in november 2023

सार

RBI द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट में कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हैं। उस दिन देशभर में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय स्तर के हैं। ऐसे दिन सिर्फ उस राज्य में ही बैंकों का कामकाज नहीं होगा।

बिजनेस डेस्क : बैंक से जुड़ा कोई भी काम जल्दी से निपटा लें, क्योंकि दिसंबर में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। साल के आखिरी महीने में हड़ताल, वीक ऑफ और प्रमुख दिवसों के चलते बैंक का कामकाज सिर्फ 13 दिन (Bank Holiday December 2023) ही हो सकेगा। ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन ने दिसंबर में छह अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में हड़ताल का ऐलान किया है। इसलिए फटाफट बैंक पहुंचकर अपना काम निपटा लें। यहां देखें दिसंबर 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक...

दिसंबर में कब-कब बंद रहेंगे Bank

01 दिसंबर- अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों में बैंक की छुट्टी रहेगी।

03 दिसंबर- रविवार

04 दिसंबर- सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के चलते गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

09 दिसंबर- महीने का दूसरा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

10 दिसंबर- रविवार

12 दिसंबर- मेघालय में स्थानीय छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

13-14 दिसंबर- सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

17 दिसंबर- रविवार

18 दिसंबर- मेघालय में बैंकों में अवकाश

19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य के बैंक बंद रहेंगे।

23 दिसंबर- महीने का चौथा शनिवार

24 दिसंबर- रविवार

25 दिसंबर- क्रिसमस की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर- क्रिसमस समारोह की वजह से मिजोरम, नगालैंड और मेघालय में बैंक की छुट्टियां रहेंगी।

27 दिसंबर- नगालैंड में बैंक की छुट्टी

30 दिसंबर- योगियों नगवा की वजह से मेघालय में बैंक बंद

31 दिसंबर- रविवार

बैंक हड़ताल की वजह से 6 दिन की छुट्टियां

04 दिसंबर- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की हड़ताल

05 दिसंबर- बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया की हड़ताल

06 दिसंबर- केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हड़ताल

07 दिसंबर- इंडियन बैंक और यूको बैंक की हड़ताल

08 दिसंबर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की हड़ताल

11 दिसंबर- सभी निजी बैंक हड़ताल के चलते बंद रहेंगे

इसे भी पढ़ें

जानें कैसे बनाएं इमरजेंसी फंड, जो मुसीबत में आएगा काम

 

शेयर मार्केट में 7 गलतियां नहीं बनने दे रही आपको अमीर !

 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स