
बिजनेस डेस्क : दुनिया में भारत की साख लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि भारतीयों के लिए दुनिया ने अपना बांहें खोल दी हैं। दुनिया के तमाम देश जिस तरह से भारतीयों का स्वागत कर रहे हैं , उसकी झलक हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग में साफ देखने को मिल रही है। जिसमें भारत ने जबरदस्त छलांग लगाई है। इस रैंकिग लिस्ट में भारत पिछले साल के मुकाबले पांच स्थान का सुधार करते हुए अब 80वें पायदान पर पहुंच गया है। रविवार को मलेशिया ने भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री का ऐलान किया है लेकिन अगर पूरी दुनिया की बात करें तो भारतीय एक-दो नहीं बल्कि 57 देशों की यात्रा बिना वीजा (Visa Free Countries For Indian) कर सकते हैं। इन देशों में भारतीयों के लिए या तो वीजा फ्री एंट्री है या वीजा ऑन अराइवल जैसी सुविधा है।
बिना वीजा इन देशों में जा सकते हैं भारतीय
मलेशिया में भारतीयों के लिए वीजा-फ्री
रविवार को मलेशिया ने भारतीयों को वीजा फ्री अपने देश घूमने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बताया कि 1 दिसंबर से भारत के नागरिकों को 30 दिनों की वीजा-फ्री यात्रा की अनुमति होगी। बता दें कि अर्थव्यवस्था को सुधारने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मलेशिया ने ये कदम उठाया है।
भारतीयों के लिए इन देशों में लगता है वीजा
वहीं, दुनिया में 177 देश ऐसे भी हैं जहां वीजा के साथ भारतीय जा सकते हैं। वहां जाने से पहले ही वीजा अप्लाई करना पड़ता है। इनमें अमेरिका, चीन, जापान, रूस, और यूरोपियन यूनियन देश हैं। ये देश जांच के बाद ही वीजा देते हैं, इसलिए वीजा के लिए काफी लंबा इंतजार भी करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें
थाईलैंड, श्रीलंका बाद अब इस देश में होगा भारतीयों का बिना वीजा Welcome
नए साल पर घूमने का है प्लान? जानें कितना काम आएगा ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News