पाकिस्तान में आटा, दाल-चावल सब महंगा, खाने तक के लाले पड़े, चरम पर महंगाई !

पाकिस्तान में मुद्रास्फीति दर 16 नवंबर को बढ़कर 40 फीसदी के पार चली गई। पड़ोसी मुल्क में लंबे वक्त से आर्थिक संकट बना हुआ है। उसके सामने दिवालिया होने का भी खतरा मंडरा रहा है। जिससे वहां की राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ा दिया है।

Pakistan Inflation : पाकिस्तान की आवाम के लिए अब खाने तक के लाले पड़ गए हैं। महंगाई ने पड़ोसी मुल्क की कमर तोड़कर रख दी है। लंबे वक्त से आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से जूझ रहा पाकिस्तान के हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं। आम जनता की जरूरत की का हर सामान महंगा हो गया है। लगातार दूसरे हफ्ते वहां की मुद्रास्फीति दर 40 फीसदी (Pakistan Inflation Rate) के ऊपर है। जानें पाकिस्तान में किन-किन चीजों के दाम बढ़ गए हैं...

पाकिस्तान में महंगा हुआ हर सामान

Latest Videos

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, गैस की कीमतें जिस हिसाब से बढ़ी हैं, उससे महंगाई में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स के आंकड़ों के मुताबिक, 23 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश की महंगाई दर 41.13 फीसदी है। गैस की कीमतें एक साल में 1,100 रुपए से ज्यादा बढ़ गई हैं।

पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजें महंगी

गैस ही नहीं पाकिस्तान में खाने-पीने का सामान भी काफी ज्यादा महंगा हो गया है। पड़ोसी देश में आटे की कीमत में 88.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके अलावा बासमती चावल 76.6 फीसदी, चावल 62.3%, चाय पत्ती 53%, लाल मिर्च पाउडर 81.70%, गुड़ 50.8%, आलू 47.9 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। जबकि प्याज 36.2 फीसदी, टमाटर 18.1%, सरसों के तेल 4% और वेजिटेबल ऑयल 2.90% तक कम हुए हैं।

पाकिस्तान में कितनी बढ़ी महंगाई

पाकिस्तान का सेंसिटिव प्राइस इंडिकेटर यानी शॉर्ट टर्म इंफ्लेशन पिछले एक हफ्ते में 10 फीसदी तक बढ़ा है। अब 308.90 की तुलना में ये 309.09 प्रतिशत तक पहुंच गया है। पाक के 17 प्रमुख शहरों के 50 मार्केट में से 51 सबसे जरूरी सामानों के दाम का एक आंकड़ा तैयार किया जाता है। PBS ने बताया कि इनमें से 18 सबसे जरूरी चीजों के दाम बढ़े हैं, 12 सामान सस्ते हुए हैं, जबकि 21 चीजों की कीमत पुराने जैसे ही हैं।

ये भी पढ़ें

तो इस वजह से अपना देश छोड़ रहे पाकिस्तानी, अब तक 1 करोड़ गए

 

पाकिस्तान: UK Visa ऑफिस के टीवी पर चलने लगा पॉर्न वीडियो, लाइन में लगे लोग देखकर हुए हैरान

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी