जल्द आ सकता है Bharti Hexacom का IPO, जानें क्या है कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल की सबसिडरी कंपनी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) जल्द अपना आईपीओ ला सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल जनवरी 2024 में कंपनी का आईपीओ लॉन्च हो सकता है। 

Bharti Hexacom IPO: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सबसिडरी भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ जल्द आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारती हेक्साकॉम की लिस्टिंग जनवरी, 2024 में हो सकती है। हालांकि, अभी ऑफिशियली इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

2012 में आया था भारती इंफ्राटेल का आईपीओ

Latest Videos

बता दें कि 11 साल पहले यानी 2012 में भारती ग्रुप (Bharti Group) की कंपनी भारती इंफ्राटेल का आईपीओ आया था। भारती एयरटेल की सबसिडरी कंपनी भारती हेक्साकॉम में भारती एयरटेल की 70 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं 30 फीसदी हिस्सा टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) के पास है।

TCIL बेच सकती है अपनी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) इस आईपीओ के जरिए अपनी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। इससे सरकार के खजाने में 10,000 करोड़ रुपए आ सकते हैं। वहीं कंपनी को उम्मीद है कि उसे कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन भी मिलेगा।

पूर्वोत्तर और राजस्थान सर्किल में भारती हेक्साकॉम की सर्विसेज

भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) की टेलीकॉम सर्विसेज नॉर्थ-ईस्ट के अलावा राजस्थान सर्किल में मौजूद हैं। आने वाले समय में कंपनी अपनी सेवाएं देश के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में शुरू करना चाहती है। इसके अलावा 5जी सर्विसेज की शुरुआत भी कंपनी की प्लानिंग में शामिल है।

IPO के अलावा दूसरे आप्शंस से भी फंड जुटाने की कोशिश कर रही कंपनी
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का कहना है कि वो आईपीओ के अलावा दूसरे ऑप्शन्स से भी फंड जुटाने के प्रयास कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी आईपीओ के जरिए सरकार को अपनी पूरी 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने की पेशकश कर सकती है। इसके अलावा भारती एयरटेल अपनी 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी अपने पास ही रखेगी।

ये भी देखें :

सिंघानिया फैमिली में झगड़े की आंच में झुलसे Raymond के शेयर, जानें हफ्तेभर में कितना घाटा?

जानें पहले ही दिन कितने गुना सब्सक्राइब हुआ Tata Technologies का आईपीओ, कब होगी लिस्टिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025