सिंघानिया फैमिली में झगड़े की आंच में झुलसे Raymond के शेयर, जानें हफ्तेभर में कितना घाटा?

रेमंड ग्रुप के मालिक गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के झगड़े की आंच अब उनके बिजनेस तक पहुंच गई है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में कंपनी का शेयर 132 रुपए से ज्यादा गिर चुका है। 

Gautam Singhania Family Dispute: गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के झगड़े का असर उनके बिजनेस पर भी पड़ने लगा है। यही वजह है कि रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के शेयर को पिछले कुछ दिनों में तगड़ा झटका लगा है। पिछले एक हफ्ते में ही रेमंड कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और इसकी वैल्यू करीब 1500 करोड़ रुपये नीचे आ चुकी है।

5 दिनों में 132 रुपए से ज्यादा की गिरावट

Latest Videos

Raymond के शेयर में पिछले 5 दिनों के अंदर ही 132 रुपए की गिरावट आ चुकी है। बुधवार को शेयर में जहां 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, वहीं गुरुवार को 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ शेयर 1670.95 रुपए पर क्लोज हुआ। पिछले 7 कारोबारी सत्रों में रेमंड का शेयर 12.5 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

Raymond की मार्केट वैल्यू में 1500 करोड़ की गिरावट

Raymond के शेयर में गिरावट के चलते इसका मार्केट कैप भी नीचे आ चुका है। पिछले कुछ दिनों में कंपनी की मार्केट वैल्यू 1500 करोड़ रुपए घटकर 11,124 करोड़ रुपए रह गई है। गुरुवार को रेमंड का शेयर एक वक्त पर 1695 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आई और अंत में 1670.95 रुपए पर बंद हुआ।

2240 रुपए का है 52-वीक हाई

Raymond के शेयर के 52-वीक हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 2240 रुपए का है। वहीं शेयर का 52-वीक लो लेवल 1101 रुपए का है। बता दें कि कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया हैं। वहीं उनकी पत्नी नवाज मोदी भी बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि दिवाली के दिन ठाणे स्थित रेमंड स्टेट में गौतम सिंघानिया की ओर से दिवाली पार्टी रखी गई थी। हालांकि, इस पार्टी में उनकी पत्नी नवाज मोदी को अंदर नहीं घुसने दिया गया। नवाज जब रेमंड स्टेट पहुंची तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी नवाज मोदी ने शेयर किया था। इसके बाद 13 नवंबर को गौतम सिंघानिया ने नवाज से अलग होने की पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा- ये दिवाली बीते सालों की तरह नहीं रहने वाली। नवाज और मेरा रास्ता अब अलग हो रहा है। हालांकि, हम अपने दो अनमोल रतन निहारिका और निसा के लिए जो भी बेहतर होगा, वो करते रहेंगे।

ये भी देखें : 

सड़क पर आई रेमंड के मालिक सिंघानिया की लड़ाई, पैसे मांगने के बाद अब बीवी ने कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय