सैम ऑल्टमैन को OpenAI से हटाने वाले 3 लोगों को कंपनी ने निकाला, बोर्ड में शामिल किए नए लोग

OpenAi ने सैम ऑल्टमैन को वापस कंपनी में CEO पद पर ज्वॉइन करा लिया है। हालांकि, जिस बोर्ड ने ऑल्टमैन को चैटजीपीटी निर्माता के CEO के रूप में उनके रोल से हटा दिया था, उसे कर्मचारियों के विद्रोह के बाद अब पूरी तरह बदल दिया गया है।

OpenAI New Board: ओपन एआई ने सैम ऑल्टमैन को वापस कंपनी में CEO का पद दे दिया है। जिस बोर्ड ने ऑल्टमैन को चैटजीपीटी निर्माता के सीईओ के रूप में उनकी भूमिका से हटा दिया था, उसे कर्मचारियों के विद्रोह के बाद लगभग पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसके साथ ही अब कंपनी की टॉप पोजिशन पर सैम ऑल्टमैन की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है।

सैम ऑल्टमैन के कहने पर कंपनी ने बोर्ड मेंबर्स में किया बदलाव

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपन एआई ने सैम ऑल्टमैन की वापसी के साथ ही उनकी बातों को मानते हुए बोर्ड मेंबर्स में भी बदलाव किया है। बता दें कि सैम ऑल्टमैन ने ओपन एआई को अपनी शर्तों पर दोबारा ज्वॉइन किया है। वापस ज्वॉइन करते हुए उन्होंने कंपनी के साथ एक अहम अग्रीमेंट किया था, जिसमें उन्होंने बोर्ड मेंबर्स में बदलाव करने की बात की थी।

इन 3 लोगों को कंपनी ने किया बाहर

सैम ऑल्टमैन की बात मानते हुए अब ओपन एआई ने उन 3 लोगों को कंपनी से बाहर कर दिया है, जिन्होंने सैम ऑल्टमैन को हटाने के लिए अपनी सहमति दी थी। इनमें हेलेन टोनर, ताशा मैककौली और इल्या सुतस्केवर को बोर्ड मेंबर्स की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। हालांकि अभी तीनों ने अपना पद नहीं छोड़ा है।

नए बोर्ड में अब ये तीन लोग शामिल

OpenAI के नए बोर्ड में अब जिन लोगों को शामिल किया गया है, उनमें ब्रेट टेलर, डी एंजेलो और लैरी समर्स के नाम हैं। ब्रेट टेलर ओपन एआई के बोर्ड मेंबर्स के अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे। एलन मस्क के अधिग्रहण से पहले उन्होंने ट्विटर के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है। वहीं, लैरी समर्स ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के अधीन 71वें अमेरिकी ट्रेजरी सचिव के रूप में काम किया है। इसके अलावा बोर्ड में पूर्व ट्रेजरी सचिव और कोरा के को-फाउंडर और CEO एडम डी एंजेलो भी शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को 17 नवंबर अचानक से कंपनी से बाहर निकाल दिया गया। बोर्ड ने कहा कि अब उन्हें ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं रह गया है। इसके बाद चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ बनाया गया। कंपनी के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन को भी हटा दिया गया। सैम को हटाए जाने के बाद OpenAI के कई एम्प्लॉइज और इन्वेस्टर्स उनके समर्थन में आ गए। इसके बाद खबर आई कि सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है। इसी दिन एक लेटर सामने आया जब OpenAI के 700 में से 505 एम्प्लॉइज ने कंपनी को चेतावनी दी कि अगर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को नहीं हटाया गया तो वे नई माइक्रोसॉफ्ट AI टीम जॉइन कर लेंगे। इसमें CTO मीरा मुराती भी शामिल थीं। बढ़ता दबाव देख कंपनी ने ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को वापस से बोर्ड में शामिल किया।

इसे भी पढ़ें

माइक्रोसॉफ्ट नहीं OpenAI में वापस आ रहे CEO सैम ऑल्टमैन, इस तरह बनी बात

 

Sam Altman ही नहीं अपनी कंपनी से बाहर हो चुके हैं ये दिग्गज,देखें List

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025