जानें पहले ही दिन कितने गुना सब्सक्राइब हुआ Tata Technologies का आईपीओ, कब होगी लिस्टिंग

टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) के आईपीओ ने खुलते ही कमाल कर दिया है। खुलने के 1 घंटे में ही पूरा सब्सक्राइब हो चुका ये आईपीओ पहला दिन खत्म होने तक 6 गुना से ज्यादा भर चुका है। निवेशक इसमें 24 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं। 

Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप का कोई आईपीओ 19 साल बाद मार्केट में आया है। हालांकि, इसने आते ही धूम मचा दी है। 22 नवंबर से ओपन हुए टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies IPO) के आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला है। खुलने के एक घंटे में ही पूरा सब्सक्राइब होने के बाद दिन के आखिर तक टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ 6.54 गुना सब्सक्राइब हो गया है।

कब तक खुला रहेगा Tata Technologies IPO

Latest Videos

बता दें कि Tata Technologies IPO 24 नवंबर यानी शुक्रवार तक ओपन रहेगा। आईपीओ की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी के 4.5 करोड़ शेयरों के बदले में निवेशकों ने पहले ही दिन 29.43 करोड़ इक्विटी शेयरों की बोली लगाई है।

किसका हिस्सा कितना हुआ सब्सक्राइब

इसमें से QIB ने अपने तय कोटे को 4.08 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया है। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों ने इसे 11.69 गुना तक सब्सक्राइब कर लिा है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों का हिस्सा भी 5.42 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है। बता दें कि कंपनी के कर्मचारी ने अपने हिस्से को 1.10 गुना तक सब्सक्राइब कर लिया है।

कितना है Tata Technologies का प्राइसबैंड

Tata Technologies ने IPO का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपए के बीच रखा है। रिटेल इन्वेस्टर्स 24 नवंबर तक इस IPO के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं। Tata Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा। वहीं, जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उनके डीमैट खातों में 1 दिसंबर तक रिफंड आ जाएगा। 4 दिसंबर को Tata Technologies के शेयर डीमैट खातों में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, BSE-NSE पर लिस्टिंग 5 दिसंबर, 2023 को होगी।

70% तक रिटर्न दे सकता है Tata Technologies का IPO

Tata Technologies के शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 70 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब है कि ये शेयर अपने अपर प्राइस बैंड से 70% प्लस पर लिस्ट हो सकता है। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है, जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी। कंपनी का फोकस मुख्य रूप से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर है।

ये भी देखें : 

लिस्टिंग पर 70% तक रिटर्न दे सकता है Tata Technologies का IPO, जानें क्यों?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk