अडानी की कंपनियों को दो दिनों में 4.17 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान, आधा दर्जन बैंकों व LIC के शेयर्स भी धड़ाम

यूएस आधारित इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप की कंपनियों पर धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा किया है। रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप को कई लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।

Adani share prices: अडानी ग्रुप्स के शेयर्स में लगातार गिरावट जारी है। शुक्रवार को सेकेंड स्ट्रेट सेशन में 20 प्रतिशत तक गिरावट आई है। दरअसल, यूएस आधारित इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप की कंपनियों पर धोखाधड़ी व मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा किया है। रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप को कई लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों को 4.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है।

अडानी ग्रुप्स की इन कंपनियों को भारी नुकसान

Latest Videos

अडानी टोटल गैस के शेयरों में 20 परसेंट, अडानी ट्रांसमिशन में 19.99 परसेंट, अडानी ग्रीन एनर्जी में 19.99 परसेंट और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 18.52 % गिरावट आई है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 16.03 %, अडानी विल्मर 5 % और अडानी पावर 5 % नीचे आया है जबकि अंबुजा सीमेंट्स के शेयर प्राइज में 17.16 % और एसीसी 13.04 % गिरा है। मार्केट में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 874.16 अंक या 1.45 प्रतिशत गिरकर 59,330.90 पर बंद हुआ।

दो दिनों में 4.17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

अडानी समूह की कंपनियों को दो दिनों में 4,17,824.79 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। अडानी टोटल गैस का मार्केट वैल्युएशन 1,04,580.93 करोड़ रुपये नीचे आया जबकि अडानी ट्रांसमिशन का 83,265.95 करोड़ रुपये कम हो गया। अडानी एंटरप्राइजेज का एमकैप 77,588.47 करोड़ रुपये, अडानी ग्रीन एनर्जी 67,962.91 करोड़ रुपये और अडानी पोर्ट्स (35,048.25 करोड़ रुपये) कम हुआ। अंबुजा सीमेंट्स का मार्केट वैल्युएशन 23,311.47 करोड़ रुपये, अडानी पावर का 10,317.31 करोड़ रुपये, एसीसी का 8,490.8 करोड़ रुपये और अडानी विल्मर का 7,258.7 करोड़ रुपये कम हुआ है।

इनके शेयर्स भी गिरे...

अडानी ग्रुप्स के शेयर्स गिरने के साथ ही बैंकिंग और एलआईसी सेक्टर में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा में 7.36%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 5.03 %, बैंक ऑफ इंडिया में 5.63 %, पंजाब नेशनल बैंक में 5.31 % और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 4.03 % की गिरावट आई। एलआईसी के शेयरों में 3.45 % की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें:

सिंधु जल समझौता: भारत ने भेजा पाकिस्तान को नोटिस, संधि का लगातार उल्लंघन कर रहा है पाक

BBC documentary पर अब दिल्ली विश्वविद्यालय में बवाल, नार्थ कैंपस में दर्जनों स्टूडेंट्स पुलिस हिरासत में, देखने पहुंचे थे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh