अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो ये हफ्ता आपको तगड़ा मुनाफा कराने वाला है। दरअसल, हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं। अगर आपके पोर्टफोलियो में भी इन कंपनियों के शेयर हैं, तो आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
Ex-Dividend Share: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो ये हफ्ता आपको तगड़ा मुनाफा कराने वाला है। दरअसल, हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend Stocks) होने जा रहे हैं। अगर आपके पोर्टफोलियो में भी इन कंपनियों के शेयर हैं, तो आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। बता दें कि एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में अडानी ग्रुप के भी 3 शेयर शामिल हैं।
अडानी ग्रुप के ये 3 शेयर होंगे Ex-Dividend
इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले शेयरों में सबसे बड़ा नाम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ex-Dividend) का शेयर है। इसके अलावा एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के शेयर भी एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं। सप्ताह के दौरान एमफैसिस (MPhasis) का शेयर भी एक्स-डिविडेंड होगा, जिसके निवेशकों को हर एक शेयर पर 50 रुपए का डिविडेंट मिलने वाला है।
3 जुलाई को ये शेयर होंगे Ex-Dividend
हफ्ते के पहले दिन यानी 3 जुलाई को जो शेयर Ex-Dividend होंगे, उनमें एक्सटेल इंडस्ट्रीज, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज, ज्योति लैब और बालाजी एमाइन्स के शेयर शामिल हैं।
4 जुलाई को Ex-Dividend होनेवाले स्टॉक्स
हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार 4 जुलाई को जो स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड होंगे, उनमें मोतीलाल ओसवाल, पंजाब एंड सिंध बैंक, एग्रो टेक फूड्स, टाइड वाटर ऑयल और अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स के नाम शामिल हैं।
5 जुलाई को ये शेयर होंगे Ex-Dividend
हफ्ते के तीसरे दिन यानी 5 जुलाई को जो शेयर एक्स-डिविडेंड होंगे, उनमें एमफैसिस सबसे बड़ा नाम है। इसके बोर्ड ने प्रति शेयर 50 रुपए का डिविडेंट देने की घोषणा की है। इसके अलावा सुंदरम फाइनेंस और दीपक स्पिनर्स के शेयर भी इसी दिन एक्स-डिविडेंड होंगे।
6 जुलाई को IDBI बैंक का एक्स-डिविडेंड
हफ्ते के चौथे दिन यानी 6 जुलाई को एक्स डिविडेंड होने वाले शेयरों में सबसे बड़ा नाम आईडीबीआई बैंक का है। इसके अलावा एलीगेंट मार्बल्स एंड ग्रेनी इंडस्ट्रीज, यशो इंडस्ट्रीज और कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल भी हैं।
7 जुलाई को Adani ग्रुप के 3 स्टॉक्स होंगे एक्स-डिविडेंड
हफ्ते के आखिरी दिन यानी 7 जुलाई को अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड होंगे। इनमें अडानी एंटरप्राइजेज, एसीसी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट हैं। इनके अलावा एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और केयर रेटिंग्स के शेयर भी एक्स-डिविडेंड होंगे।
क्या होता है Dividend?
कोई भी कंपनी शेयरहोल्डर्स यानी इन्वेस्टर्स को मुनाफे में से जो पेमेंट करती है, उसे लाभांश या डिविडेंड कहा जाता है। यानी कंपनियां जब फायदा कमाती हैं, तो उसका कुछ हिस्सा अपने शेयर धारकों को देत हैं। डिविडेंड की घोषणा के बाद एक रिकॉर्ड डेट पर कंपनियां लाभांश का भुगतान करती हैं, जिसे एक्स डिविडेंड कहा जाता है।
ये भी देखें :
GST से भर गया सरकार का खजाना, जून महीने में हुआ इतने लाख करोड़ का कलेक्शन