13 हजार लोगों को जॉब देगी भारत की ये कंपनी, सोलर कैपेसिटी बढ़ाने पर फोकस कर रहा ग्रुप

भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी की कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी कैपेसिटी बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 10 गीगावॉट करने पर काम कर रही है।

Adani Group Focus to increase Solar Capacity: भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी की कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी कैपेसिटी बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 10 गीगावॉट करने पर काम कर रही है। वर्तमान में कंपनी के पास 4 गीगावॉट की कैपेसिटी है। माना जा रहा है कि अडानी ग्रुप की कंपनी की क्षमता बढ़ने के बाद नई सोलर क्षमता से 13 हजार से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी।

बता दें कि अडानी ग्रुप के पास 3000 मेगावाट के ऑर्डर बुक हैं। इस ऑर्डर को 15 महीनों में पूरा करना है। इसके अलावा अडानी ग्रुप ने कुछ समय पहले ही विदेशी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से 394 मिलियन डॉलर की रकम जुटाई है।

Latest Videos

भारत ने मार्च 2014 में अपने सोलर एनर्जी उत्पादन को 2.63 गीगावॉट से बढ़ाकर जुलाई, 2023 में 71.10 गीगावॉट कर दिया था। ऐसे में मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है। सरकार ने PLI स्कीम समेत कई अन्य योजनाओं के जरिए अडानी ग्रुप जैसी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को प्रोत्साहित किया है।

हर साल पांच गीगावॉट सोलर पैदा करने की योजना

अडानी सोलर एनर्जी में अडानी ग्रुप हर साल अपनी कैपेसिटी 5 गीगावॉट तक बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। अडानी ग्रुप की योजना साल 2030 तक इस सेक्टर में सबसे बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बनने की है। साल 2016 में अडानी सोलर ने 1.2 गीगावॉट के साथ निर्माण शुरू किया था। 6 साल से भी कम वक्त में कंपनी ने अपनी कैपेसिटी को करीब 3 गुना तक बढ़ाया है।

13 हजार से ज्यादा लोगों को जॉब मिलने की उम्मीद

2030 तक अडानी ग्रुप का प्लान देश के सबसे बड़े सोलर इकोसिस्टम प्रोडक्शन कैपेसिटी पाने की है। कंपनी 2027 तक गुजरात कें मुंद्रा में 10 गीगावॉट के साथ दुनिया का पहला इंटीग्रेटेड और कॉम्प्रिहेन्सिव मैन्यूफैक्चरिंग इकोसिस्टम तैयार कर रही है। उम्मीद है कि इसके चलते 13 हजार लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी। बता दें कि बुधवार को मार्केट खुलते ही अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ फिलहाल 985 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। 

ये भी देखें : 

गोदरेज ग्रुप में होने जा रहा बंटवारा, जानें कब हुई 1.76 लाख करोड़ वैल्यूएशन वाले इस समूह की शुरुआत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा