
Pakistan Economic Crisis: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ने से पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड तोड़ लेवल पर पहुंच गई है। अगस्त की तुलना में सितंबर, 2023 में महंगाई 30 प्रतिशत से उपर हो चुकी है। सितंबर महीने में शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर बढ़कर 29.7 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों में 33.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
क्यो बढ़ती जा रही पाकिस्तान में महंगाई?
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल कीमतों के साथ ही बिजली के दाम में आए भारी उछाल के चलते महंगाई में इजाफा हुआ है। इसके अलावा देश में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर साल-दर-साल इजाफे के साथ 33.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मई, 2023 में तो पाकिस्तान में महंगाई दर 38 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।
पाकिस्तान में पेट्रोल 331 रुपए लीटर
पाकिस्तान में महंगाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां पेट्रोल-डीजल के दाम 300 रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा हैं। पाकिस्तान में में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Pakistan) 331.38 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल के दाम भी बढ़कर 329.18 रुपये प्रति लीटर हैं। इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 3079.64 रुपये है।
आईएमएफ ने पाकिस्तान को दिवालिया होने से बचाया
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज की मंजूरी के बाद भी पाकिस्तान की सरकार महंगाई पर काबू पाने में नाकाम साबित हुई है। आईएमफ ने पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज देकर दिवालिया होने से तो बचा लिया, लेकिन वहां की सरकार महंगाई को काबू में नहीं रख पा रही है।
पाकिस्तान में महंगाई दर भारत से 5 गुना ज्यादा
भारत से तुलना करें तो पाकिस्तान में महंगाई दर पांच गुना ज्यादा है। अगस्त महीने में भारत में खुदरा महंगाई दर (CPI) जुलाई में 7.44 फीसदी की तुलना में घटकर 6.83 फीसदी पर आ गई। जबकि पाकिस्तान में महंगाई दर 30 प्रतिशत से भी ज्यादा है।
ये भी देखें :
गोदरेज ग्रुप में होने जा रहा बंटवारा, जानें कब हुई 1.76 लाख करोड़ वैल्यूएशन वाले इस समूह की शुरुआत
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News