हर शेयर पर 7 रुपए की कमाई, Adani की ये कंपनी कराने जा रही तगड़ा मुनाफा

Published : May 01, 2025, 07:11 PM IST

Adani Ports Q4 Results: गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन (APSEZ) ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस दौरान कंपनी को 3,023.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

PREV
17
48% बढ़ा अडानी पोर्ट्स का मुनाफा

अडानी पोर्ट्स ने 1 मई को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के रिजल्ट अनाउंस किए। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 48% उछलकर 3023 करोड़ रुपए रहा।

27
पिछले साल की समान तिमाही में कमाए थे 2014.77 करोड़

पिछले साल की समान तिमाही में Adani Ports का प्रॉफिट 2014.77 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही के दौरान ज्यादा इनकम और मजबूत रेवेन्यू के चलते कंपनी के प्रॉफिट में उछाल आया है।

37
पिछले साल के मुकाबले 22% बढ़ी Adani Ports की कमाई

2024-25 की चौथी तिमाही में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की कुल कमाई 8,770 करोड़ रुपए रही। पिछले साल के मुकाबले इसमें 21.81% की तेजी दर्ज की गई। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की कमाई 7200 करोड़ रुपए थी।

47
चौथी तिमाही में 8488 करोड़ रुपए रहा Adani Ports का रेवेन्यू

चौथी तिमाही में अडानी पोर्ट्स ने ऑपरेशन 8488 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया। ये वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के मुकाबले 6.58% ज्यादा है। जनवरी-मार्च 2024 में कंपनी ने 7964 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

57
हर शेयर पर 7 रुपए डिविडेंड देगी कंपनी

चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद अडानी पोर्टर्स के बोर्ड ने शेयरधारकों हर शेयर पर 7 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी अगर किसी के पास 1000 शेयर हैं तो उसे 7000 रुपए लाभांश मिलेगा।

67
शुक्रवार को शेयरों पर दिखेगा अडानी पोर्ट्स के नतीजों का असर

अडाणी पोर्ट्स के नतीजों का असर इसके शेयरों पर शुक्रवार 2 मई को देखने को मिलेगा। 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के चलते शेयर बाजार बंद है। 30 अप्रैल को अडाणी पोर्ट्स का शेयर 1216 रुपए पर बंद हुआ था।

77
महीनेभर में करीब साढ़े 3 प्रतिशत उछला है Adani Ports का स्टॉक

अडाणी पोर्ट्स का शेयर एक महीने में 3.49% बढ़ा है। वहीं 6 महीने में इसका शेयर 9.89% टूटा है। 2025 में 1 जनवरी से अब तक इसके स्टॉक में 0.24% की गिरावट आई है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2.63 लाख करोड़ रुपए है।

Recommended Stories