सार

Adani Green Energy Share  : अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में शानदार तेजी की उम्मीद है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने इसका बड़ा टारगेट दिया है। गुरुवार, 13 मार्च को भी शेयर में तेजी है।

Adani Stock to Buy : शेयर बाजार (Share Market) में कभी धूप तो कभी छां वाली कंडीशन है। एक पल में सेंसेक्स-निफ्टी लाल तो दूसरे ही पल हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इस बीच अडानी ग्रुप (Adani Group) के एक शेयर में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। गुरुवार, 13 फरवरी को भी यह स्टॉक भागता नजर आ रहा है। यह शेयर अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) का है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Macquarie इस पर बुलिश हैं और इसका बड़ा टारगेट दिया है।

Adani Group का शेयर करेगा कमाल 

अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर (Adani Green Energy Share Price) गुरुवार की सुबह 11.30 बजे तक 2.63% की तेजी के साथ 875.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने Outperform रेटिंग देते हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस (Adani Green Energy Share Price Target) 1,200 रुपए तय किया है। इस तरह शेयर करीब 40% का रिटर्न दे सकता है। अभी यह शेयर अपने हाई लेवल 2,154 रुपए से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है।

Adani Green Energy Share : क्यों आएगी तेजी

Macquarie ने बुधवार, 12 फरवरी को एक नोट में लिखा कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिडेट कारोबारी साल 2030 तक 50 गीगावॉट क्षमता का टारगेट लेकर चल रही है, जो अभी 12 गीगावॉट है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इस कंपनी का EBITDA आने वाले पांच साल तक 25% CAGR से बढ़ सकता है।

अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर में बाय रेटिंग 

मैक्वेरीज को उम्मीद है कि अडानी ग्रीन एनर्जी 2030 तक 10 अरब डॉलर का कैपेक्स कर सकती है, जिससे 1.8 अरब डॉलर का ऑपरेटिंग कैश फ्लो जेनरेट करने में काफी ज्यादा हेल्प मिलेगी। बता दें कि इस शेयर पर 5 एनालिस्ट्स कवरेज कर रहे हैं, जिनमें से चार ने बाय रेटिंग दी है। जबकि एक ने इसे बेचने की सलाह दी है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।