Adani ग्रुप की इस कंपनी को बंपर प्रॉफिट, शेयर पर दांव लगाना मुनाफे का सौदा

Published : Jan 29, 2025, 10:08 PM IST
Adani power quarter 3 result

सार

अडानी पावर ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ₹2940 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल से 7.40% अधिक है। नतीजों के बाद शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी देखी गई।

बिजनेस डेस्क। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 की (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कपनी को 2940 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2738 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। सालाना आधार पर देखें तो इसमें 7.40% का इजाफा हुआ है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13,671.18 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 12,991 करोड़ रुपए रहा था। यानी सालाना आधार पर इसमें 5.23% का इजाफा हुआ है। वहीं, तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 11 प्रतिशत की कमी आई है। जुलाई-सितंबर में कंपनी को 3,298 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

Union Budget 2025: किसके नाम है सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड

नतीजों के बाद अडानी पावर के शेयर में जोरदार तेजी

तिमाही नतीजों के बाद अडानी पावर के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली। स्टॉक 5.14 प्रतिशत उछलकर 522.75 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान स्टॉक एक वक्त पर 496.90 रुपए के लेवल तक आ गया था। वहीं, ऊपरी स्तर पर ये 527.90 के लेवल तक पहुंच गया था। तेजी के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।

6 महीने में 27% गिरा Adani Power का शेयर

अडानी पावर के स्टॉक में पिछले 6 महीने के दौरान करीब 27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वहीं, एक महीन में स्टॉक 3.20 प्रतिशत, जबकि एक साल के दौरान 8.45% तक टूटा है। अडानी पावर कंपनी की शुरुआत अगस्त 1996 में हुई थी। ये देश की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर कंपनी है। कंपनी के पास 15,250 MW पावर जनरेशन की कैपेसिटी है। इसके थर्मल प्लांट्स गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हैं।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

ये भी देखें : 

Union Budget 2025: कोई 35 दिन तो कोई 5 माह, जानें सबसे कम समय वाले वित्त मंत्री

पहले ही दिन हर शेयर पर ₹47 का प्रॉफिट, बड़े दिलवाला निकला ये स्टॉक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग