
Adani Power Share Performance: शेयर बाजार की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार 4 मार्च को भी सेंसेक्स 96 प्वाइंट जबकि निफ्टी 36 अंकों की गिरावट पर बंद हुए। गिरावट के इस दौर में निवेशकों बेहद फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि अडानी ग्रुप की एक कंपनी के शेयर में दांव लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
अडानी पावर का शेयर अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 46 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है। शेयर का 52 वीक और ऑलटाइम हाई लेवल 895.85 रुपए का है, जो इसने 3 जून 2024 को छुआ था। वहीं, अब स्टॉक 483 रुपए के स्तर पर आ चुका है। हालांकि, मंगलवार को शेयर में हल्की तेजी देखने को मिली और ये 0.08% तेजी के साथ 483.40 रुपए पर क्लोज हुआ।
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का मानना है कि शेयर अपने मौजूदा स्तर से करीब 24% ऊपर जा सकता है। फर्म ने अडानी पावर के लिए 600 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकर हाउस का कहना है कि अडानी पावर के बिजली खरीद समझौतों को लेकर चल रहे कानूनी विवाद काफी हद तक सैटल हो चुके हैं। ऐसे में आनेवाले समय में इस स्टॉक में तेजी आना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
अडानी पावर की बात करें तो शेयर का 52 वीक का निचला स्तर 430.85 रुपए का है। लंबे समय से स्टॉक में चल रही गिरावट के कारण इसका मार्केट कैप भी घटकर 186,444 करोड़ रुपए रह गया है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। अडानी पावर का स्टॉक 10 दिन से लेकर 200 दिनों के डेली मूविंग एवरेज से भी नीचे कारोबार कर रहा है। शेयर को 470 रुपए पर स्ट्रांग सपोर्ट, जबकि 500 के लेवल पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। अगर इसने इस लेवल को पार किया तो शॉटटर्म में 500 और लॉन्गटर्म में 600 के लेवल तक पहुंच सकता है।