Adani Power Stock Split: ₹10 का शेयर अब सिर्फ 2 रुपए में, जानें आपका क्या फायदा?

Published : Sep 05, 2025, 11:58 AM ISTUpdated : Sep 05, 2025, 12:16 PM IST
Power Stock

सार

Adani Power News: अडानी पावर के शेयरहोल्डर्स ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। अब हर 10 रुपए का शेयर 5 शेयरों में बदल जाएगा, जिनकी फेस वैल्यू 2 रुपए होगी। इसका मकसद शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों को निवेश में शामिल करना है।

Adani Power Stock Split: भारत की प्रमुख पावर कंपनी अडानी पावर ने अपने शेयरधारकों से बड़ी मंजूरी हासिल की है। शुक्रवार, 5 सितंबर को कंपनी ने एक 1:5 स्टॉक स्प्लिट को हरी झंडी दी, जो अगस्त 1, 2025 को जारी पोस्टल बैलेट नोटिस के अनुसार तय हुई। कंपनी की तरफ से दिए गए रेगुलेटर फाइलिंग में बताया गया कि प्रपोजल मेजॉरिटी से पास हो गया। स्टॉक स्प्लिट के तहत, हर शेयर जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपए है, उसे 5 हिस्सों में कंपनी बांटेगी, यानी अब हर शेयर सिर्फ 2 रुपए फेस वैल्यू का होगा।

अडानी पावर स्टॉक स्प्लिट से क्या होगा?

इस प्रपोजल पर वोटिंग 6 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक हुई। इसे पास करने का मुख्य मकसद अडानी पावर के शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी को बढ़ावा देना है। स्टॉक स्प्लिट से शेयर की कीमत कम होगी, जिससे छोटे निवेशकों के लिए निवेश करना आसान हो जाएगा।

स्टॉक स्प्लिट पर अडानी पावर लिमिटेड ने क्या कहा?

अडानी पावर ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग में बताया कि शेयरधारकों ने जरूरी बहुमत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। साथ ही, कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज (Clause V) में बदलाव को भी मंजूरी मिली। कंपनी ने साफ किया कि अथॉराइज्ड, इश्यूड, सब्सक्राइब्ड और पेड-अप कैपिटल में कोई बदलाव नहीं होगा, सिर्फ शेयरों का विभाजन होगा। स्प्लिट के बाद कुल स्टॉक्स की संख्या 2,480 करोड़ से बढ़कर 12,400 करोड़ हो जाएगी।

अडानी पावर शेयर की कीमत?

इस ऐलान के बाद BSE पर अडानी पावर का शेयर 603.65 रुपए पर ट्रेड हुआ, जो 0.80% की गिरावट है।। कंपनी की बोर्ड ने अगस्त 1 को बैठक में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी और रिटेल निवेशकों को शामिल करने की सिफारिश की थी। 1996 में स्थापित अडानी पावर लिमिटेड पिछले कुछ सालों में अपने कारोबार और प्रदर्शन में शानदार इजाफा किया है, जिससे शेयर की कीमत में भी उछाल आया है।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश हमेशा जोखिम के साथ आता है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- Reliance, TVS, DLF… ये 5 शेयर बन सकते हैं पैसा मशीन! देखें लिस्ट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार