Adani ग्रुप की इन 2 कंपनियों का मुनाफा बढ़ा, चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद शेयरों में दिखी जबर्दस्त तेजी

मंगलवार को अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस ने मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के रिजल्ट अनाउंस किए। इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। अच्छे नतीजे आने का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। 

Adani Group Companies Quarterly Results: कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस ने मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के रिजल्ट अनाउंस किए। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 21% बढ़कर 97.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 81.09 करोड़ रुपए था।

अडाणी टोटल गैस का रेवेन्यू और मुनाफा दोनों बढ़ा

Latest Videos

अडाणी टोटल गैस का रेवेन्यू 10.2% बढ़कर 1,114.8 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 1,012 करोड़ रुपए था। कंपनी के शानदार नतीजों के चलते मंगलवार को इसके शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 1.49% की तेजी के साथ 959.05 रुपए के लेवल पर बंद हुए। अडाणी टोटल गैस का कहना है कि कंपनी ने 126 नए CNG स्टेशन बनाए हैं। इसके साथ ही कुल CNG स्टेशनों की संख्या 460 पहुंच गई है।

अडाणी ग्रीन ने भी दिए शानदार नतीजे, बढ़ गया मुनाफा

अडाणी ग्रुप की ही एक और कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के नतीजे सोमवार को आए थे। कंपनी का चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान मुनाफा बढ़कर 121 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, चौथी तिमाही में अडाणी ग्रीन एनर्जी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 319% बढ़कर 507 करोड़ रुपए हो गया। रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। मंगलवार को अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 2.49% तेजी के साथ 974.65 रुपए पर बंद हुआ।

NDTV के मुनाफे में आई जबर्दस्त गिरावट :

एक तरफ जहां अडाणी ग्रुप की दो कंपनियों के नतीजे शानदार रहे, वहीं दूसरी ओर ग्रुप की मीडिया कंपनी NDTV का मुनाफा काफी घट गया है। चौथी तिमाही के दौरान NDTV ने महज 59 लाख रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया। एक साल पहले तक यह 24.16 करोड़ रुपए था। यानी NDTV के मुनाफे में करीब 97% की कमी आई है। खराब नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। मंगलवार को NDTV का स्टॉक 2% से ज्यादा टूट गया। शाम को यह 185.70 रुपए पर बंद हुआ।

हिंडनबर्ग ने किया अडाणी का बड़ा नुकसान :

बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली थी। ग्रुप के सभी शेयर 70-80% तक टूट गए थे। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी देखी गई। हिंडनबर्ग रिपोर्ट का ही असर था कि एक समय दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन चुके गौतम अडाणी बाद में इस लिस्ट में 25वें नंबर से भी नीचे फिसल गए।

ये भी देखें : 

मुकेश अंबानी बने दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स, अरबपतियों की लिस्ट में ये भारतीय भी शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts