भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान 3 मिशन की कामयाबी के बाद अब सूर्य पर स्टडी करने के लिए भारत का पहला सूर्य मिशन लॉन्च करने जा रहा है। इस सौर मिशन का नाम आदित्य L1 मिशन (Aditya-L1) है। जानतें हैं दुनियाभर के सूर्य मिशन के बारे में।
ISRO Solar Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान 3 मिशन की कामयाबी के बाद अब सूर्य पर स्टडी करने के लिए भारत का पहला सूर्य मिशन लॉन्च करने जा रहा है। इस सौर मिशन का नाम आदित्य L1 मिशन (Aditya-L1) है। इस मिशन को 2 सितंबर के दिन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। भले ही ये भारत का पहला सूर्य मिशन है, लेकिन सूर्य पर स्टडी के लिए अब तक अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, यूरोपीय स्पेस एजेंसी और जर्मन एयरोस्पेस सेंटर ने अलग-अलग और संयुक्त रूप से कुल 22 अंतरिक्ष मिशन भेजे हैं।
जानें सूर्य के लिए कौन-कौन से मिशन हुए लॉन्च?
ये भी देखें :
Aditya L1 Route: जानें कहां से लॉन्च होकर कहां तक जाएगा भारत का सूर्य मिशन, क्या होगा रूट?