HDFC के बाद अब इस प्राइवेट बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, जानें कितनी अवधि में कितना इंटरेस्ट

महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने पिछले एक साल के दौरान रेपो रेट में कई बार इजाफा किया है। इसके चलते लोन की EMI में इजाफा हुआ है। हालांकि, रेपो रेट बढ़ने के बाद देशभर के कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD की ब्याज दरें भी बढ़ाई हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 23, 2023 10:40 AM IST

FD Rates: महंगाई कंट्रोल करने के लिए रिजर्व बैंक ने पिछले एक साल के दौरान रेपो रेट में कई बार इजाफा किया है। इसके चलते लोन की ईएमआई में इजाफा हो चुका है। हालांकि, रेपो रेट बढ़ने के बाद देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD की ब्याज दरें भी बढ़ाई हैं, इससे ग्राहकों को अब अपनी जमा रकम पर पहले से कहीं ज्यादा ब्याज मिलेगा। प्राइवेट बैंकों की बात करें तो HDFC के बाद अब एक और बैंक ICICI ने भी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

बता दें कि ICICI बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ICICI बैंक ने बल्क FD पर ब्याज दरों में 0.25% या 25 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है। नई दरें लागू हो चुकी हैं। ICICI Bank में एफडी कराने पर अब 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर 4.75% से लेकर 7.15% का ब्याज दिया जा रहा है।

Latest Videos

सबसे ज्यादा ब्याज इस FD पर :

ICICI बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 15 महीने यानी सवा साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहा है। 15 महीने से ज्यादा और 18 महीने से कम की अवधि पर बैंक 7.15% तक ब्याज दे रहा है। नई दरों के मुताबिक, ICICI Bank एफडी पर अपने ग्राहकों को 7 से 14 और 15 से 29 दिन की एफडी पर 4.75 प्रतिशत, 30 से 45 दिन पर 5.50 प्रतिशत, 46 से 60 दिन पर 5.75 प्रतिशत, 61 से 90 दिन पर 6 प्रतिशत, 91 से 120 दिन, 121 से 150 दिन और 151 से 184 दिन पर 6.50 प्रतिशत, 185 से 210, 211 से 270, 271 से 289 और 290 दिन से एक साल से कम की अवधि पर 6.65% की दर से ब्याद दे रहा है।

HDFC बैंक की FD पर मिल रहा इतना ब्याज :

बता दें कि इससे पहले प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी (HDFC Bank) ने भी FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। HDFC बैंक की तरफ से 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3 प्रतिशत, 15 से 29 दिन की अवधि में 3 प्रतिशत, 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 प्रतिशत, 46 से 60 दिन की एफडी पर 4.50 प्रतिशत, 61 दिन से 89 दिन की एफडी पर 4.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 90 दिन से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर 4.50 प्रतिशत, 6 महीने 1 दिन से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर 5.75 प्रतिशत, 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। ये दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हो चुकी हैं.

इंडसइंड बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहा 8.25% ब्याज :

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) दो साल से सवा तीन साल तक की FD पर आम लोगों को जहां 7.50 प्रतिशत तो वहीं सीनियर सिटीजन को 8.25% ब्याज दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 16 फरवरी, 2022 से लागू हो चुकी हैं। इंडसइंड बैंक के मुताबिक, 7 दिनों से 30 दिनों मे मैच्योर होने वाली FD पर 3.50% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 31 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4% ब्याज मिलेगा।

ये भी देखें : 

एक महीने में 78% तक गिरे अडाणी के शेयर, जानें किस स्टॉक में कितनी गिरावट

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी