ओला इलेक्ट्रिक की सफलता के बाद, एथर एनर्जी भी IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने 3100 करोड़ रुपए के IPO के लिए DRHP फाइल कर दिया है। IPO से मिलने वाली रकम का उपयोग एक नए कारखाने और अन्य विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।
Ather Energy IPO: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की जबर्दस्त कामयाबी के बाद अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इश्यू के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स यानी ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) सेबी के पास फाइल कर दिए हैं। माना जा रहा है कि सेबी से हरी झंडी मिलते ही आने वाले कुछ दिनों में कंपनी का शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा।
3100 करोड़ रुपए का होगा Ather Energy का IPO
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ather Energy का IPO साइज 3100 करोड़ रुपए का होगा। DRHP के मुताबिक, एथर एनर्जी आईपीओ के तहत 3100 करोड़ के इक्विटी शेयरों के साथ ही 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिये करेंगे। कैलेडियम इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड II, 3स्टेट वेंचर्स पीटीई लिमिटेड, आईआईटीएम इनक्यूबेशन सेल एंड आईआईटीएमएस रूरल टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस इनक्यूबेटर समेत अन्य प्रमोटर्स ओएफएस के जरिये अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।
Hero Motocorp नहीं बेचेगी अपनी हिस्सेदारी
दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनियों में शामिल हीरो मोटोकॉर्प की एथर एनर्जी में 37.2% हिस्सेदारी है। हालांकि, वो आईपीओ में शेयर नहीं बेचेगी। बता दें कि एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड एथर एनर्जी आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
IPO से इकट्ठा रकम का इस्तेमाल कहां करेंगी कंपनी
बता दें कि एथर एनर्जी आईपीओ से इकट्ठा होने वाली 3100 करोड़ रुपए की रकम का इस्तेमाल महाराष्ट्र में एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फैक्ट्री लगाने, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मार्केटिंग इनीशिएटिव, लोन रीपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। बता दें कि वित्त वर्ष 2024 में एथर एनर्जी का घाटा बढ़कर 1,060 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले यानी 2023 में ये 864 करोड़ रुपये था।
क्या करती है Ather Energy
एथर एनर्जी एक EV कंपनी है, जो अपने सभी प्रोडक्ट्स को भारत में ही डिजाइन करती है। कंपनी की स्थापना 2013 में हुई। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बाद एथर एनर्जी ऐसी दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी, जो शेयर मार्केट में लिस्ट होगी। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2024 में आईपीओ के जरिये 6,145 करोड़ रुपए जुटाए थे।
ये भी देखें :