बैंकों से ज्यादा ब्याज दे रही ये फाइनेंस कंपनी, FD पर 9.1% तक का रिटर्न

निवेश करने की चाह रखने वाले लोग सबसे पहले यही देखते हैं कि उन्हें सबसे ज़्यादा रिटर्न कहाँ से मिलेगा. इसके लिए देश के बड़े बैंकों द्वारा दी जाने वाली FD ब्याज दरों की तुलना कर सकते हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 10, 2024 11:47 AM IST / Updated: Sep 10 2024, 05:18 PM IST

इन्वेस्टमेंट करने की चाह रखने वाले लोग सबसे पहले यही देखते हैं कि उन्हें सबसे ज़्यादा रिटर्न कहाँ से मिलेगा. इसके लिए देश के बड़े बैंकों द्वारा दी जाने वाली FD ब्याज दरों की तुलना कर सकते हैं. लेकिन अब, भारती एयरटेल अपने डिजिटल विंग एयरटेल फाइनेंस के ज़रिए देश के बड़े बैंकों से ज़्यादा ब्याज दरों की पेशकश कर रही है. 

एयरटेल फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.1% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर दे रहा है. यह मौजूदा समय में बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) द्वारा दी जा रही दरों से ज़्यादा है. भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिए कम से कम 1,000 रुपये का निवेश करके नया बैंक खाता खोले बिना ही फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं.

Latest Videos

फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देना एयरटेल फाइनेंस के डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ एक नया कदम है. यह सर्विस फिलहाल केवल एंड्रॉइड डिवाइस पर ही उपलब्ध है. 

ग्राहकों को यह सर्विस देने के लिए एयरटेल फाइनेंस ने कई छोटे वित्त बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के साथ साझेदारी की है, जिनमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस शामिल हैं. 

एयरटेल फाइनेंस के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनुज खेतारपाल ने कहा कि यह नया ऑफर ग्राहकों के लिए उपयोगी प्रोडक्ट लाने की कंपनी की कोशिशों का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि फिक्स्ड डिपॉजिट आकर्षक ब्याज दरों के साथ आते हैं, जिससे ग्राहकों को अपने पैसे को बेहतर तरीके से मैनेज करने और अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी. भारतीय रिजर्व बैंक की इकाई, डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन, हर बैंक में जमा राशि में से 5 लाख रुपये तक की बीमा राशि प्रदान करता है.

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ