पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर कार्रवाई के बाद अब रिजर्व बैंक ने नियमों का उल्लंघन करने की वजह से 3 बैंकों और एक NBFC कंपनी पर मोटा जुर्माना लगाया है।
RBI Penalty On Banks: हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर सख्त एक्शन के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ बैंकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है। RBI ने रेगुलेटरी नियमों का उल्लंघन करने पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India) के अलावा केनरा बैंक (Canara Bank) और सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) पर भी सख्त एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया है।
SBI पर लगाया 2 करोड़ रुपये का जुर्माना
RBI ने सबसे ज्यादा जुर्माना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर लगाया है। एसबीआई पर डिपॉजिटर अवेयरनेस फंड स्कीम 2014 के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक पर NPA अकाउंट्स से जुड़े इनकम रिकग्निशन के प्रूडेंशियल नियमों, एसेट क्लासिफिकेशन और एडवांस प्रोविजनिंग रूल्स के अलावा नो योर डायरेक्शन रूल के उल्लंघन की वजह से 66 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। वहीं, तीसरा एक्शन केनरा बैंक पर हुआ है। केनरा बैंक पर भी आरबीआई की गाइडलाइन फॉलो न करने के चलते 32.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुल मिलाकर तीनों बैंकों पर करीब 3 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई गई है।
एक NBFC कंपनी पर भी हुई कार्रवाई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, इन बैंकों के अलावा ओडिशा के राउरकेला स्थित ओसियन कैपिटल मार्केट लिमिटेड पर भी 16 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। इस कंपनी पर एनबीएफसी (Non Banking Financial Companies) से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने की वजह से एक्शन लिया गया है। RBI के मुताबिक, ये सभी पेनल्टी रेगुलेटरी जांच के दौरान पाई गई कमियों के चलते लगाया गया है।
Paytm Payments Bank के खिलाफ लिया था एक्शन
RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसमें नियमों का उल्लंघन करने की वजह से पेटीएम पर 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट लेने और ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, बाद में कुछ राहत देते हुए इसे 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर डिपॉजिट, क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप अप नहीं कर पाएंगे। बता दें कि 26 फरवरी को पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।
ये भी देखें :
Paytm Crisis: 15 मार्च की डेडलाइन से पहले ही पेटीएम के विजय शेखर शर्मा ने चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा