Zee Share Price: सुभाष चंद्रा-पुनीत गोयनका पर SEBI का प्रतिबंध, तेजी से लुढ़का Zee का शेयर प्राइस

Published : Jun 13, 2023, 03:09 PM IST
Share Market Update

सार

सुभाष चंद्रा-पुनीत गोयनका (Subhash Chandra-Punit Goenka) पर सेबी (SEBI) के आदेश के बाद जी के शेयर प्राइस करीब 6 प्रतिशत तक गिर गए हैं। 

Zee Share Price. SEBI ने अगले आदेश तक सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका को किसी भी लिस्टेड कंपनी या उनकी सहायक कंपनियों में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सेबी के इस आदेश के बाद जी के शेयर प्राइस 6 प्रतिशत तक गिर गए हैं।

6% तक गिए जी के शेयर प्राइस

Essel Group के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा और ZEEL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पुनीत गोयनका पर पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने प्रतिबंध लगा दिया है। सेबी के इस आदेश के बाद बाद Zee Entertainment Enterprises Ltd (ZEEL) के शेयरों में मंगलवार को 6% से अधिक की गिरावट आई है। बीएसई पर जी शेयर की कीमत शुरुआती कारोबार में 6.28% गिरकर ₹182.60 के निचले स्तर पर पहुंच गई। नियामक ने अगले आदेश तक चंद्रा और गोयनका को किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या उसकी सहायक कंपनियों में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सेबी के आदेश के बाद यह पाया गया कि सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका ने अपनी सूचीबद्ध इकाई ZEEL से अपने लाभ के लिए धन की हेराफेरी की है।

सोनी पिक्चर के विलय का प्रोसेस जारी

सेबी का अंतरिम आदेश ऐसे समय में आया है जब कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया में है। साथ ही इसके लिए विनियामक अनुमोदन मांग रही है। पिछले महीने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने जी-सोनी विलय के लिए प्रारंभिक स्वीकृति की समीक्षा को हरी झंडी दी थी। एनसीएलएटी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को निर्देशित करने वाले अपने आदेश को अलग करके ZEE को राहत दी थी। एनसीएलएटी ने 'प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के उल्लंघन' के लिए पहले के आदेश को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि जी को सुना जाना चाहिए था। पिछले एक साल में जी के शेयर की कीमतें लगभग 18% गिर गई हैं।

यह भी पढ़ें

जानें कौन-से बैंक की FD में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, Fixed Deposit से पहले चेक करें बैंकों के Interest Rate

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी