कौन हैं जैक डोर्सी जिनके एक बयान से मचा बवाल, भारत सरकार ने दिया करारा जवाब

ट्विटर (Twitter) के पूर्व CEO जैक डोर्सी इस वक्त अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। इंटरव्यू के दौरान जैक डोर्सी ने कहा कि भारत में हुए किसान आंदोलन के दौरान उन पर भारी दबाव बनाया गया था।

Who is Jack Dorsey: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के पूर्व CEO जैक डोर्सी इस वक्त अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान जैक डोर्सी ने कहा कि भारत में हुए किसान आंदोलन के दौरान उन पर भारी दबाव बनाया गया था। साथ ही उन अकाउंट को बंद करने के लिए कहा गया था, जो किसान आंदोलन को कवर कर रहे थे। आखिर कौन हैं जैक डोर्सी और उन्होंने कैसे की Twitter की शुरुआत?

कौन हैं जैक डोर्सी (jack dorsey)

Latest Videos

जैक डोर्सी का जन्म 1976 में अमेरिका के सेंट लुइस शहर में हुआ। शुरुआत में वे बतौर प्रोग्रामर काम करते थे। इसी बीच फरवरी, 2006 में जैक ने अपने दोस्त नोआ ग्लास से ट्विटर को बनाने का आइडिया शेयर किया। नोआ ग्लास ने इसे डेवलप करने में उनकी पूरी मदद की। हालांकि, बाद में नोआ ग्लास को ट्विटर से निकाल दिया गया था।

कहां से आया Twitter का नाम?

कहा जाता है कि जैक डोर्सी और नोआ ग्लास जब ट्विटर को डेवलप करने के बारे में सोच रहे थे, तभी एक दिन दोनों नशे में बैठे थे। इसी दौरान जैक ने कहा कि वो एक ऐसी माइक्रोब्लॉगिंग साइट बनाना चाहते हैं, जिस पर लोग अपना करंट स्टेटस शेयर कर सकें। लोग बता सकें कि उनके मन में अभी क्या चल रहा है, वे क्या सोच रहे हैं? इसके बाद नोआ ग्लास और जैक डोर्सी ने मीटिंग में सभी लोगों से आइडिया मांगा। जैक ने जब अपना आइडिया बताया तो नोआ ने उसे twwttr नाम दिया। शुरुआत में ट्विटर का नाम यही था, जो बाद में Twitter हो गया।

2 साल पहले जैक डोर्सी ने दिया Twitter से इस्तीफा

जैक डोर्सी ने नवंबर, 2021 में ट्विटर से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Tesla के मालिक एलन मस्क ने Twitter की कमान संभाली। बता दें कि जैक डोर्सी काफी विवादों में भी रहे। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को भी बैन कर दिया था।

क्यों भारत से रहा Jack Dorsey का विवाद?

ट्विटर और भारत सरकार के बीच विवाद की शुरुआत 2021 में किसान आंदोलन के दौरान हुई। ट्विटर की ओर से आरोप लगाए गए कि भारत सरकार ने किसान आंदोलन को प्रमोट करने वाले अकाउंट को बैन करने का दबाव बनाया था। लेकिन ट्विटर ने इन्हें मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद भारत सरकार की ओर से नए IT नियम बनाए गए, जिसे ट्विटर ने नियमों के खिलाफ बताया। हालांकि, विवाद के बाद आखिरकार ट्विटर को नए IT नियमों को लागू करना ही पड़ा।

ये भी देखें : 

जैक डोर्सी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का करारा जवाब, कहा- डोर्सी के कार्यकाल में हुआ भारतीय कानूनों का उल्लंघन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM