खाएं तो खाएं क्या? टमाटर के बाद अब दूसरी सब्जियों के दाम भी छू रहे आसमान, 380 रु. किलो बिक रही अदरक

टमाटर के भाव अभी कम भी नहीं हुए कि अब दूसरी सब्जियों पर भी इसका असर दिखने लगा है। दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों में टमाटर के साथ ही अब दूसरी सब्जियां भी महंगी होती जा रही हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Jul 6, 2023 2:37 PM IST

Vegetables Price Hike: टमाटर के भाव अभी कम भी नहीं हुए कि अब दूसरी सब्जियों पर भी इसका असर दिखने लगा है। दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों में टमाटर के साथ ही अब दूसरी सब्जियां भी महंगी होती जा रही हैं। यहां तक कि सब्जियों के भाव इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि आम आदमी खाए तो खाए क्या? सिर्फ हरी मिर्च, अदरक और फूलगोभी ही दिल्ली एनसीआर में लोगों की जेब ढीली करने के लिए काफी है।

सब्जियों के ताजा भाव पर नजर डालें तो दिल्ली और आसपास के शहरों में टमाटर 145 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, फूलगोभी की कीमत 80 रुपए, अदरक 380 रुपये प्रति किलो (38 रुपए की 100 ग्राम) और हरी मिर्च 170 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है।

बिहार में आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम 
वहीं, बिहार की राजधानी पटना में फूल गोभी और पत्ता गोभी 60 रुपये प्रति किलो बिक रही है। मई में जो फूलगोभी 40 रुपए किलो थी अब बढ़कर 60 रुपये किलो पहुंच गई है। इसी तरह पत्ता गोभी 30-40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60 रुपये हो गई है। इतना ही नहीं, आलू और प्याज भी 20 रुपए से बढ़कर 30-35 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं।

उत्तर प्रदेश, बंगाल-ओडिशा में भी महंगी हुई सब्जियां

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में टमाटर 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। वहीं, पश्चिम बंगाल में सब्जियों के दाम 30-35% ज्यादा बढ़ चुके हैं। हफ्तेभर पहले जो हरी मिर्च 150 रुपये प्रति किलो थी, वो अब 300 से उपर पहुंच गई है। वहीं टमाटर भी 140-150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। इसी तरह ओडिशा में भी टमाटर 140-160 रुपये किलो मिल रहा है। वहीं, हरी मिर्च 200-250 रुपए प्रति किलो हो गई है। अदरक यहां भी 300 रुपए किलो बिक रहा है।

सब्जियां महंगी होने की ये वजह

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सब्जियों के महंगे होने की सबसे बड़ी वजह देश के उत्तरी राज्यों में मौसम की असमान स्थिति है। कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं भीषण गर्मी और लू की वजह से सब्जियों को या तो नुकसान हुआ है या उनकी सप्लाई पर असर पड़ा है। यही वजह है कि अचानक सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं।

ये भी देखें : 

और ‘लाल’ हुआ टमाटर, जानें कहां क्या भाव बिक रहा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब