भारतीय-अमेरिकी छात्र बने दुनिया के सबसे युवा अरबपति, मार्क जुकरबर्ग को छोड़ा पीछे

Published : Nov 03, 2025, 01:28 PM IST
भारतीय-अमेरिकी छात्र बने दुनिया के सबसे युवा अरबपति, मार्क जुकरबर्ग को छोड़ा पीछे

सार

22 वर्षीय ब्रेंडन, आदर्श और सूर्या अपने AI स्टार्टअप 'मर्सर' से सबसे युवा सेल्फ-मेड अरबपति बने हैं। उन्होंने मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ा। उनकी कंपनी की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर है।

सिर्फ 22 साल के तीन दोस्त इस वक्त टेक की दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ये तीन दोस्त हैं मर्सर के संस्थापक ब्रेंडन फूडी, आदर्श हिरेमथ और सूर्या मिधा। ये तीनों आज दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ-मेड अरबपति हैं। इस उपलब्धि के साथ, तीनों ने मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2008 में 23 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था। मर्सर नाम का AI रिक्रूटिंग स्टार्टअप शुरू करने वाले ब्रेंडन फूडी, आदर्श हिरेमथ और सूर्या मिधा हाई स्कूल के दोस्त भी हैं।

अरबपति

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को के इस स्टार्टअप ने हाल ही में 350 मिलियन डॉलर (करीब 3,107 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाई है। इससे कंपनी की वैल्यू बढ़कर 10 बिलियन डॉलर (करीब 88,786 करोड़ रुपये) हो गई। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसी के साथ सीईओ ब्रेंडन फूडी, सीटीओ आदर्श हिरेमथ और बोर्ड चेयरमैन सूर्या मिधा दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ-मेड अरबपति बन गए हैं।

 

 

दूसरे अरबपति

सिर्फ 20 दिन पहले, पॉलीमार्केट के सीईओ शेन कोपलन (27 साल) NYSE की पैरेंट कंपनी इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज से 2 बिलियन डॉलर का निवेश हासिल करके अरबपति बने थे। उनसे पहले, स्केल AI के अलेक्जेंडर वांग (28 साल) ने लगभग 18 महीनों तक यह खिताब अपने नाम रखा था। उनकी को-फाउंडर लूसी गुओ (30 साल - दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड महिला अरबपति) ने भी टेलर स्विफ्ट को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया था। अब इनके बाद भारतीय-अमेरिकी दोस्त ब्रेंडन फूडी, आदर्श हिरेमथ और सूर्या मिधा अरबपति बन गए हैं।

भारतीय मूल के दोस्त

मर्सर के तीन को-फाउंडर्स में से दो भारतीय-अमेरिकी हैं। सूर्या मिधा और आदर्श हिरेमथ ने कैलिफोर्निया के सैन जोस में लड़कों के एक सेकेंडरी स्कूल, बेलारमाइन कॉलेज प्रिपरेटरी में पढ़ाई की। वहां वे एक साथ डिबेट टीम में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इतिहास की पहली जोड़ी हैं जिन्होंने एक ही साल में तीन नेशनल डिबेट टूर्नामेंट जीते। सूर्या मिधा के माता-पिता दिल्ली से अमेरिका आकर बसे थे। हिरेमथ ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के दौरान मर्सर की स्थापना की, जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। वहीं, रिपोर्ट्स बताती हैं कि ब्रेंडन फूडी जॉर्जटाउन में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें